काम से रांची गयी थे मकान मालिक, घर से नकदी व जेवर ले उड़े चोर

नगर थाना क्षेत्र के बमबम बाबा रोड मिथिला विहार कॉलोनी में एक घर से नकदी व जेवर की चोरी हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 8:55 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर.

शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. पिछले एक सप्ताह में ही चोरी की आधा दर्जन घटनाएं हो चुकीं हैं. नगर थाना क्षेत्र के बमबम बाबा रोड मिथिला विहार कॉलोनी निवासी प्राइवेट कंपनी कर्मी राकेश कुमार झा के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी रुपये सहित सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये. गृहस्वामी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें घटना 30 जुलाई की बतायी गयी है. जानकारी के मुताबिक राकेश कंपनी के काम से 30 जुलाई की सुबह अचानक रांची निकल गये. दूसरे दिन 31 जुलाई की सुबह उसके घर पहुंचे दूध वाले ने मोबाइल पर घर का ताला टूटा होने व सामान बिखरे होने की सूचना दी. उन्होंने घर में चोरी होने की सूचना अपने सगे-संबंधियों को दी. घटना की जानकारी सही मिलने पर चार अगस्त की सुबह रांची से लौटे तो चार कमरों के दरवाजे का ताला टूटा पाया. अलमारी भी टूटी हुई थी, जिसके दोनों लॉकर में रखे सामान व रुपये गायब थे. राकेश के मुताबिक चोरों ने उनके घर से चार भर सोने की जेवरात, दो किलो चांदी बरतन व नकद 5000 रुपये चुरा लिये. अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर नगर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.——————————————————-

नगर थाना क्षेत्र के बमबम बाबा पथ के मिथिला विहार कॉलोनी में वारदात

30 जुलाई की रात की बतायी जा रही है घटना, जांच में जुटी पुलिस

दूधवाले ने मकान मालिक को फोन कर दी घटना की जानकारी

चार अगस्त को लौटने पर नगर थाने में दर्ज करायी शिकायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version