23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News: सोये थे घर के सदस्य, नकदी समेत नौ लाख के आभूषण ले उड़े चोर

Deoghar News: देवघर में एक घर से अज्ञात चोरों ने नकद डेढ़ लाख रुपये सहित 10 भर सोना व 700 ग्राम चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली.

Deoghar News: नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन मुहल्ला निवासी विश्वंभर नाथ के घर से अज्ञात चोरों ने नकद डेढ़ लाख रुपये सहित 10 भर सोना व 700 ग्राम चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी सुबह करीब पांच बजे घर की एक महिला सदस्य को हुई, जब वह बाथरूम जाने के लिए उठीं.

एक घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस

जब महिला सदस्य ने चोरी हुए कमरे के दरवाजे को खोलना चाहा तो दरवाजा भीतर से नहीं खुल रहा था, काफी कोशिश के बाद जब कमरे का दरवाजा खुला तो अंदर का नजारा देख वह भौंचक रह गये. इसके बाद उन्होंने परिजनों सहित आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. परिजनों की सलाह पर 100 नंबर पर डायल कर घटना की जानकारी दी गयी, लेकिन एक घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची, तो इसके बाद करीब 7 बजे थाना जाकर मौखिक जानकारी देकर वापस लौट गये.

दूसरे कमरे में सोए थे घरवाले

फोन करने के 1:30 घंटे के बाद दूबारा थाने से फोन आया कि जांच के लिए घर आ रहे हैं. घटना को लेकर गृहस्वामी विश्वंभरनाथ ने अज्ञात चोर के खिलाफ नगर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, जिस कमरे में चोरी हुई. उस कमरे में घर का कोई सदस्य नहीं सोया था. सभी लोग घर के दूसरे अन्य कमरे में सोये थे. घर में गृहस्वामी की मां प्रमिला देवी सहित पत्नी, दादी व बच्चे थे. वे सभी आगे वाले कमरे में सो रहे थे.

खिड़की के ग्रिल को मोड़कर घुसे चोर

जानकारी के मुताबिक, मकान के बगल वाली गली के पीछे तरफ के कमरे की खिड़की के ग्रिल को बाहर से मोड़ कर कमरे के भीतर प्रवेश किये. फिर कमरे के अंदर रखे अलमारी को मास्टर चाबी से खोलकर, बक्सा व ड्रायर को भी खोल कर सारे सामान को खंगाल डाला. अलमारी में रखे हुए नकद 1.50 लाख रुपये सहित सोने व चांदी के आभूषणों को लेकर कमरे के अंदर से दरवाजा बंद कर छोड़ दिया था. जाते-जाते अलमारी में रखे एक बाॅक्स में कुछ खुदरा सिक्के थे. उसे बाहर फेंक कर निकल गये. घरवालों ने बताया कि रात के 11 बजे सभी लोग खाना खाकर सो गये थे.

अंदर से बंद कर दिया दरवाजा

घटना मध्य रात्रि करीब एक से डेढ़ बजे की होगी. बगल की गली में झाड़ी से होकर चोर उसके कमरे की खिड़की को तोड़ने का प्रयास किया. मगर सफल न होने पर ग्रिल को मोड़ कर अंदर घुसे. कमरे की खिड़की के झटका देकर बाहर से ही छिटकनी उखाड़ दी. इसके बाद खिड़की में लगी जाली उखाड़कर ग्रिल के दो रॉड को टेढ़ा कर मोड़ दिया. उसी रास्ते से चोर कमरे के अंदर प्रवेश कर गये और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया.

मास्टर चाबी से खोल दिया गोदरेज

बता दें कि, चोरों ने गोदरेज को मास्टर चाबी से खोलकर उसमें रखे नकद डेढ़ लाख रुपये सहित सोने के 10 भर वजन में से कान का चार जोड़ा टॉप्स, एक जोड़ा झूमका, तीन गले का चेन, दो मंगल सूत्र, हाथ का दो पोला, छह अंगूठी( सभी सोने का) के अलावा 700 ग्राम वजन के सात जोड़ा चांदी का पायल, 10 पीस चांदी का पुराने सिक्कों की चोरी कर ली वहीं, सास-बहू व बच्चे घटना के वक्त अलग कमरे में सो रहे थे. उन लोगों को चोरों के आने की आहट तक नहीं मिल सकी. वर्तमान बाजार मूल्य के अनुरूप चोरी हुए सोने व चांदी के आभूषणों की कीमत करीब सात-आठ लाख रुपये होगी. सूचना पर पहुंची नगर पुलिस के एएसआई मो यासीन सदल-बल पहुंचे व मकान के सामने अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला है, मगर कुछ खास हाथ नहीं लगा. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Also read: Jharkhand News : CM हेमंत सोरेन से मिल कर विश्वविद्यालय शिक्षकों ने ओल्ड पेंशन के लिए जताया आभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें