Deoghar News : ऐतिहासिक और भव्य होगा स्कूल ओलंपिक गेम्स का तीसरा संस्करण : डॉ सुनील

देवघर स्कूल ओलिंपिक गेम्स के तृतीय संस्करण का पांच दिसंबर को भव्य आगाज होगा, जो सात दिसंबर तक चलेगा. खेल व खिलाड़ियों की दृष्टि से देवघर का अब तक का यह सबसे बड़ा आयोजन होने का दावा किया गया है. इसमें कुल 13 खेल स्पर्धाओं के लिए 1500 खिलाड़ियों के साथ-साथ 200 ऑफिशियल भाग लेंगे. देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:43 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर स्कूल ओलिंपिक गेम्स के तृतीय संस्करण का पांच दिसंबर को भव्य आगाज होगा, जो सात दिसंबर तक चलेगा. खेल व खिलाड़ियों की दृष्टि से देवघर का अब तक का यह सबसे बड़ा आयोजन होने का दावा किया गया है. इसमें कुल 13 खेल स्पर्धाओं के लिए 1500 खिलाड़ियों के साथ-साथ 200 ऑफिशियल भाग लेंगे. देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंयने बताया कि इस बार स्कूल ओलिंपिक गेम का तीसरा संस्करण अपने आप में भव्य व ऐतिहासिक होगा. इसमें कुल 87 स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है. मधुपुर से 250 खिलाड़ियों ने निबंधन करवाया है. निबंधन के लिए खिलाड़ियों व टीम के लिए संघ की ओर से ऑनलाइन निबंधन की व्यवस्था थी. ऐसी उम्मीद है कि स्कूल गेम के आयोजन से राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देवघर को मिलेंगे. अध्यक्ष ने स्कूल प्रबंधन और अभिवावक को धन्यवाद दिया है.

आतिशबाजी के साथ होगा उद्घाटन, राज्य खेल संघ के कई पदाधिकारी होंगे शामिल

उद्घाटन समारोह पांच दिसंबर को दोपहर तीन बजे से रंगारंग कार्यक्रम और आतिशबाजी के साथ होगा. इसमें झारखंड खेल संघ के कई पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है. इसके लिए पदाधिकारियों ने औपचारिक सहमति भी प्रदान कर दी है. स्कूल गेम्स में शामिल प्रतियोगियों के लिए तीन दिनों तक भोजन व एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था की गयी है.

तीन मैदानों में होंगे स्कूल गेम

तीन दिवसीय स्कूल गेम्स का आयोजन शहर के केकेएन स्टेडियम, आर मित्रा व इंडोर स्टेडियम के मैदान में किया जायेगा. मौके पर संजय मालवीय, आशीष कुमार, नवीन शर्मा, गिरधारी यादव, संजीव झा, संजय झा, मलय सरकार, विप्लव, राहुल राय, शबाना, आलोक, आलोक बोस, घनश्याम आदि शामिल थे. यह जानकारी जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा ने दी.

हाइलाट्स

थर्ड देवघर स्कूल ओलिंपिक गेम्स-2024 का पांच दिसंबर को होगा आगाज

तीन दिवसीय स्कूल पांच दिसंबर से सात दिसंबर तक होगा संचालित

13 स्पर्धाओं के लिए 1500 खिलाड़ी व 200 ऑफिशियल भाग लेंगे

87 स्कूलों के छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version