तीसरी सोमवारी कल, बाबाधाम में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना, प्रशासन ने बढ़ायी व्यवस्था

सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर बाबाधाम में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 7:33 PM

संवाददाता, देवघर सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर बाबाधाम में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. बारिश के साथ-मौसम में आयी नमी की वजह से सुल्तानगंज में बड़ी संख्या में कांवरियों ने गंगा जल उठाया है. तीसरी सोमवारी को जलार्पण करने के लिए रविवार की रात से ही कांवरियों का जत्था देवघर पहुंचने लगेंगे. दूसरी सोमवारी की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने तीसरी सोमवारी की व्यवस्था में बढ़ोतरी कर दी है. आठ किलोमीटर तक कांवरियों की कतार के लिए पंडाल व बैरिकेडिंग की व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिस व पदाधिकारियों की संख्या भी इस इलाके में बढ़ा दी गयी है. देवघर डीसी के निर्देश पर डीडीसी व डीएसपी ने तीसरी सोमवारी की भीड़ निबटने के लिए पुलिस-पदाधिकारियों को कई टिप्स दिये. तीसरी सोमवारी की भीड़ को चुनाैती के रूप में सजगता व विनम्रता के साथ कांवरियों को सुगम जलार्पण कराने के लिए योजना बनायी गयी. इस दौरान भीड़ में यातायात व्यवस्था को भी ठोस बनाये रखने को कहा गया है. रविवार शाम से ही बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लेकर कांवरियाें की रूट लाइन में ड्यूटी पर रहने वाले पदाधिकारी व पुलिस बल अलर्ट रहेंगे. कतार में रहने वाले कांवरियों को पीने का पानी, एंबुलेंस व मोबाइल टाॅयलेट की व्यवस्था जगह-जगह रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version