यह चुनाव झारखंड में परिवर्तन के लिए है : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के बुढ़ैई में भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव एक विधायक चुनने या एक पार्टी की सरकार बदलकर दूसरे पार्टी की सरकार लाने का चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव झारखंड की माताओं- बहनों समेत आदिवासी व पिछड़ा वर्ग के लोगों के भविष्य को संवारने का चुनाव है. यह झारखंड में परिवर्तन और भ्रष्टाचार को समाप्त करने का चुनाव है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 8:05 PM
an image

प्रतिनिधि, मधुपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के बुढ़ैई में भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव एक विधायक चुनने या एक पार्टी की सरकार बदलकर दूसरे पार्टी की सरकार लाने का चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव झारखंड की माताओं- बहनों समेत आदिवासी व पिछड़ा वर्ग के लोगों के भविष्य को संवारने का चुनाव है. यह झारखंड में परिवर्तन और भ्रष्टाचार को समाप्त करने का चुनाव है. युवाओं को झारखंड में ही रोजगार मिले, इसके लिए यह परिवर्तन चाहिए. उन्होंने कहा कि बंग्लादेशी घुसपैठिये हमारे गरीब आदिवासी की बेटियों के साथ तीसरी- चौथी शादी करते हैं और उनकी जमीन हड़प लेते है. यहां पर आकर अपराध को बढ़ाते है और युवाओ के रोजगार भी वही छीन रहे है. ये लोग घुसपैठियों को अपना वोट बैंक मानते हैं. श्री शाह ने कहा कि झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बना दो, तो एक-एक घुसपैठियों को चुन चुन कर बाहर निकालने का काम भाजपा सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. मैं घुसपैठियों को भी कहना चाहता हूं कि 23 तारीख तक खैर मना लो. भाजपा की सरकार बनने के बाद इंसान तो क्या परिंदा भी पर नहीं मार सकेंगे. झारखंड से हम चुन चुन कर इनको निकलेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज से समृद्ध है, लेकिन झारखंडी गरीब हैं, ऐसा इसलिए है कि यहां कल कारखाने नहीं लगे है. मैं आपको वादा करके जाता हूं कि मोदी की गारंटी है कि इतने कल कारखाने झारखंड में लगेंगे कि झारखंड के युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ेगा. झारखंड में 2 लाख 85 हजार युवाओं की भर्ती एक ही साल में करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस के एक एमपी के घर से 350 करोड़ रुपये मिला है. इतना रुपया मिला कि अधिकारी भी पसीना पसीना हो गये. झारखंड के मंत्री आलमगीर के पीए के नौकर के घर से 35 करोड़ रुपये मिले. यह पैसा झारखंड के युवाओं का है, माता-बहनों का पैसा है, जो वे लूट कर खा गये हैं. झारखंड में भाजपा सरकार बनायें, तो उनकी पाई-पाई उगलवाकर झारखंड की तिजोरी में डलवायेंगे. झारखंड सरकार केंद्र में यूपीए के कार्यकाल में 10 साल साथ रही, लेकिन 10 साल में अपने झारखंड को कितना रुपया दिया. मोदी ने 2014 से 24 तक 390000 करोड़ रुपये झारखंड को भेजा है. केंद्र से मोदी जी ने जो पैसा भेजा है, वह झारखंड सरकार के चट्टे-बट्टे डकार गये. उन्होंने कहा कि भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाये, ताकि मोदी के द्वारा भेजे गये पैसे सीधे आप तक पहुंचे. भाजपा ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाया. लेकिन राहुल बाबा कहते हैं कि हम धारा 370 लायेंगे. सिर्फ 10 दिनों में सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को सफाई करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया. भारत को समृद्ध बनाने के लिए नरेंद्र मोदी ने 10 साल में अर्थव्यवस्था में 10 नंबर से पांच नंबर पर ला दिया. कहा कि नरेंद्र मोदी को आपने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया तो उन्होंने राम मंदिर का शिलान्यास किया और राम मंदिर को बनवाया भी है. जेएमएम, कांग्रेस ,आरजेडी मुसलमान को आरक्षण देना चाहते है. ये लोग दलित, आदिवासी व पिछड़े के आरक्षण को काटकर मुसलमान को देने का प्रयास कर रहे है. जब तक भाजपा के सांसद-विधायक हैं, तब मुसलमान को आरक्षण नहीं मिलेगा. हमारी सरकार बनने के बाद झारखंड की हरेक माताओं-बहनों को खाते में सीधे 2100 रुपये मिलेंगे. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता 2000 रुपये देंगे. कहा कि झारखंड में माताएं-बहने 50 लाख तक जो भी संपत्ति खरीदेंगी, उसमें स्टांप ड्यूटी सिर्फ एक रुपये लगेंगे. साथ ही आंगनबाड़ी और आशा वर्कर को तनख्वाह 15000 रुपये करने का काम भाजपा सरकार करेगी. हर किसान की धान 3100 एमएससी पर खरीदेगी. मौके पर पार्टी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version