20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांटने और काटने वाले ही दे रहे नफरत फैलाने वाले नारे : वृंदा करात

भाकपा मार्क्सवादी की पोलित ब्यूरो सदस्य सह पूर्व सांसद वृंदा करात ने कहा कि यूपी के सीएम योगी जी का आतंकी बुलडोजर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जब्त कर लिया गया है. अब वे बिना बुलडोजर के चुनाव प्रचार करने को मजबूर हैं. उन्होंने बंटोगे, तो कटोगे के नये नारे का ईजाद किया है, जबकि वे ही बांटने व काटने की राजनीति कर रहे हैं.

वरीय संवाददाता, देवघर : भाकपा मार्क्सवादी की पोलित ब्यूरो सदस्य सह पूर्व सांसद वृंदा करात ने कहा कि यूपी के सीएम योगी जी का आतंकी बुलडोजर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जब्त कर लिया गया है. अब वे बिना बुलडोजर के चुनाव प्रचार करने को मजबूर हैं. उन्होंने बंटोगे, तो कटोगे के नये नारे का ईजाद किया है, जबकि वे ही बांटने व काटने की राजनीति कर रहे हैं. झारखंड के मतदाता इसका माकूल जवाब देंगे. सोमवार को पोलित ब्यूरो सदस्य ने देवघर के एक होटल में प्रेसवार्ता कर रही थीं. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के क्रम में प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्रियों के द्वारा जिस तरह का जहर उगला जा रहा है, उस पर चुनाव आयोग कुछ बोलने की बजाय कुंभकर्णी नींद सो रहा है. घुसपैठ शब्द किसके विषय में कहा जा रहा है, यहां यदि अवैध प्रवासी रह रहे हैं, तो आपलोगों ने इतने वर्षों में क्या किया. भाजपा व आरएसएस की ओर से झारखंड को लूट का अड्डा बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बगैर आमसभा कराये आदिवासियों की जमीन पर ओपेन कास्ट माइनिंग चलाया जा रहा है. आठ हजार करोड़ रुपये के इलेक्ट्राॅल बांड को यहां विधानसभा चुनाव में खपाया जा रहा है और इलेक्शन कमीशन चुप्पी साधे हुए है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, ऐसे में सिर्फ विभाजन की बातें कह कर जहर घोल रही है. हमारी पार्टी एक विकल्प के तौर पर झारखंड में नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कमोबेश पार्टी का प्रदर्शन सभी सीटों पर बेहतर होगा. दूसरे चरण के चुनाव में भी हम जहां चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वहां भाजपा को सीधी टक्कर देने वाले प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे हैं.

नफरत फैलाने वाली ताकतों को हरायें: प्रकाश विप्लव

प्रेसवार्ता में पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि संताल परगना में चार सीटों भाकपा (मार्क्सवादी) ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है. सीपीआई (एम) इन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से अपील करती है कि नफरत और विभाजन की बात करने वाली ताकतों को हरायें और पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनायें. इस अवसर पर ट्रेड यूनियन के नेता अखिलेश्वर पांडे, प्रतीक मिश्रा व सुधीर रंजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें