टैंकर से अवैध रूप से पेट्रोल व डीजल निकाल कर बेचने के आरोप में युवक को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल

मधुपुर के भिरखीबाद मोड़ के निकट टैंकर से तेल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वही मौके से टैंकर का चालक फरार हो गया. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है.

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 11:31 PM

मधुपुर . भिरखीबाद मोड- देवघर पथ पर नवादा के निकट टैंकर से तेल चोरी करने और उसे बेचने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को बुधवार को पकड़ा और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि टैंकर तेल लेकर जसीडीह से धनबाद की ओर जा रहा था. इसी क्रम में बुढ़ैई थाना क्षेत्र के नवादा गर्दनिया मोड के निकट एक लाइन होटल के पास टैंकर खड़ा कर तेल निकालने का प्रयास किया जा रहा था. इसी बीच गश्ती कर रही पुलिस की नजर आरोपी पर पड़ी और पाइप. गैलेन और अन्प सामान के साथ अवैध रूप से पेट्रोल डीजल का धंधा करने वाला एक धंधेबाज को पुलिस ने पकड़ लिया. इस दौरान चालक पुलिस को देख टैंकर को छोड़ कर भाग गया. पकड़ा गया आरोपी अजीत कुमार गिरिडीह जिले के डाकबंगला का रहने वाला है. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया. वहीं इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है. बताते चले कि भिरखीबाद व देवघर की कई सड़कों पर स्थित लाइन होटलों के आसपास टेंकर से अवैध रूप से डीजल- पेट्रोल निकालने और बेचने के कारोबार में पहले भी कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version