चितरा. चितरा कोलियरी के दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में चितरा कोलियरी यज्ञ समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित श्रीश्री 1008 गणेश लक्ष्मी महायज्ञ में भीषण गर्मी के बावजूद भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. लोग कोलियरी क्षेत्र के दूर-दूर गांव से परिक्रमा करने व भजन कीर्तन का आनंद लेने प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. महायज्ञ के कारण कोलियरी क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है. सोमवार की रात को मध्यप्रदेश से आयी प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक राधा स्वरूपा अनन्या शर्मा ने संगीतमय भागवत कथा की प्रस्तुत दी. भागवत कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये. कथा के दौरान उन्होंने कहा कि जब जब इस धरती पर धर्म की हानि होती है. तब तब श्रीहरि अवतार धारण करते हैं. धर्म की स्थापना करते हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि मनुष्य को एक एक क्षण भगवान का स्मरण करना चाहिए. कहा कि भगवान से भक्ति निस्वार्थ भाव से होनी चाहिए. भक्ति में कामना नहीं होनी चाहिए. कथा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रभु के हर रूप श्रेष्ठ है. मूल रूप कृष्ण है. भगवान के सभी रूपों का वंदन करना चाहिए, साथ ही उन्होंने माता सती अनुसूइया की कथा सुनायी, जिसमे माता अनुसुइया से ब्रह्मा विष्णु व महेश परीक्षा लेने पहुंचते हैं. तो माता अनुसुइया ने तीनों देवों को शिशु बनाकर पालने में लिटा देती है. इस प्रकरण को सुनकर सभी श्रोतागण भाव विभोर हो गये. वही कथा के दौरान भजनों की प्रस्तुति दी गयी, जिसे सुनकर उपस्थित दर्शक झूमने को मजबूर हो गये. मंच संचालन राजेश राय ने किया. मौके पर यज्ञ समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेका नारायण देव समेत सभी सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है