वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थानांतर्गत एएस कॉलेज साइंस सेंटर के समीप महिला से मंगलसूत्र व मोबाइल छिनतई करने के मामले में नगर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. छिनतई की घटना आठ नवंबर को हुई थी तथा इस संबंध में महावीर कॉलोनी, सत्संग मुहल्ला निवासी गौतम राम की पत्नी राखी देवी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद महिला ने अपाचे बाइक में लगे चार डिजिट नंबर भी पुलिस को बताया था. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, आरोपितों के पास से नगर थाने की पुलिस ने पीड़ित राखी देवी से छिनतई की हुई मोबाइल बरामद कर ली है. गिरफ्तार आरोपितों में कुंडा थाना क्षेत्र के कोरियासा मुहल्ला निवासी ईशा जॉन सहित राहुल मोहली व नगर थानांतर्गत बसमाता मुहल्ला निवासी सुभाष यादव शामिल हैं. आरोपितों को कोर्ट में पेश कराने के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में देवघर सेंट्रल जेल भेज दिया. मीडिया सेल के मुताबिक, आठ नवंबर को एएस कॉलेज साइंस सेंटर के समीप तीखे मोड़ पर दुकान जाने के क्रम में राखी अपने मोबाइल फोन से मां से बातचीत कर रही थी. उस दौरान एक ब्लू रंग की अपाचे बाइक सवार आरोपितों ने उसके गले से 10 ग्राम मंगलसूत्र की छिनतई कर ली थी. साथ ही उसके हाथ से मोबाइल भी झपट लिया था. मोबाइल के कवर में राखी ने 3000 रुपये भी रखे थे, जिसे भी बदमाश ले भागे. घटना के बाद उसने बाइक की चार डिजिट नंबर पुलिस को उपलब्ध कराते हुए दोबारा देखने पर आरोपितों को पहचानने का दावा की थी. गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस ने कांड की सूचक से पहचान भी करा ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है