बहनोई को जलाकर मार डालने के तीन आरोपित गिरफ्तार
बहनोई को जलाकर मार डालने के मामले में कुंडा थाने की पुलिस ने ठाढ़ीदुलमपुर गांव में छापेमारी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
वरीय संवाददाता, देवघर बहनोई को जलाकर मार डालने के मामले में कुंडा थाने की पुलिस ने ठाढ़ीदुलमपुर गांव में छापेमारी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों में ठाढ़ीदुलमपुर गांव निवासी किशोर दास, पांचू दास व रामदेव दास शामिल है, जो मृतक का साला है. आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया व कोर्ट के निर्देश पर उन तीनों को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, इन आरोपितों पर अपने बहनोई गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के लोगांय गांव निवासी 34 वर्षीय सुभाष कुमार मेहरा को पेट्रोल छिड़ककर जला डालने का आरोप है. घटना एक व दो सितंबर 2023 की बतायी गयी है. साला व सरहज द्वारा शौचालय के पास सुभाष के साथ मारपीट करने व पेट्रोल छिड़ककर जलाने का आरोप है. इस संबंध में कुंडा थाने में जानलेवा हमला की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बाद में बेहतर इलाज के दौरान धनबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में पांच सितंबर को सुभाष की मौत हो गयी थी. इसके बाद उसके पिता गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र के लोगांय गांव निवासी प्रभाकर मेहरा ने धनबाद के सरायढेला पुलिस को बयान दिया था. अपने बयान में कहा था कि बेटा सुभाष बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. 31 अगस्त 2023 को वह बेंगलुरु से अपने ससुराल कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ीदुलमपुर गांव आया था. पत्नी राधिका देवी ने सुभाष के खिलाफ कोर्ट में मेंटेनेंस केस की हुई थी. कोर्ट में डेट होने के कारण सुभाष को ससुराल बुलाया गया था. ससुराल पहुंचने के बाद एक व दो सितंबर को साला ब्रह्मदेव दास, पंकज दास व उन दाेनों की पत्नी ने सुभाष के साथ मारपीट की थी. ससुराल में शौचालय के पास दोनों साले व दोनों सरहज ने पेट्रोल छिड़ककर सुभाष के शरीर में आग लगा दी थी. चिल्लाने के बाद पत्नी राधिका ने ही सुभाष को बचायी थी. गंभीर हालत में सुभाष को धनबाद के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने पांच सितंबर 2023 को उसे मृत घोषित कर दिया था. वहां के डॉक्टर की सूचना पर धनबाद के सरायढ़ेला थाने की पुलिस ने सुभाष के पिता प्रभाकर का बयान रिकॉर्ड कर कुंडा थाना भेजा. उसी आधार पर सुभाष को जलाकर मार डालने की प्राथमिकी उसके साले सहित सरहजों के खिलाफ कुंडा थाने में दर्ज की गयी थी. मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कुंडा थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी तथा तीनों को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी टीम में एसआइ उदय कुमार सिंह सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है