हाइटेंशन बिजली की तार टूटकर गिरा, चपेट में आने से तीन मवेशी मरे
सारठ के बभनगामा गांव के निकट खेत में हाइटेंशन बिजली का तार गिर गया, जिसकी चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गयी. पशुपालक ने बताया कि मवेशी खेतों में चर रही थी. इसी दौरान घटना हुई.
सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र के बभनगामा गांव के बहियार में हाइटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से तीन मवेशी की मौत हो गयी. घटना मंगलवार दोपहर की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया कि मवेशी खेत मे चार रही थी. इसी बीच 11 हजार का बिजली तार टूट कर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से तीन मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी. मवेशी की मौत से किसान और ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि 11 हजार तार काफी जर्जर हैं आये दिन तार टूटकर गिरते रहते हैं. लेकिन विभाग तार को नही बदलता है. इधर घटना की जानकारी होने पर पूर्व विधायक चुन्ना सिंह और पंचायत के मुखिया इंद्रदेव सिंह समेत कई लोग मौके पर पहुंचे और भुगतभोगी पशुपालकों से घटना की जानकारी ली. लगातार घट रही घटना को लेकर गहरा आक्रोश भी जताया. पूर्व विधायक ने कहा कि क्षेत्र में फैले जर्जर बिजली तार के जहां-तहां गिरने से आये दिन जानमाल की क्षति हो रही है, लेकिन फिर भी बिजली विभाग चुप्पी साधे रहता है, जिसे अब किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पूर्व विधायक ने कहा कि बामनगामा पंचायत में यह चौथी घटना है. हर बार विभाग को क्षेत्र में फैले जर्जर बिजली तार, पोल आदि उपकरण को दुरुस्त करने के लिए कहा गया था. लेकिन विभाग गंभीर नहीं दिख रहा है. मौके पर मुखिया इंद्रदेव सिंह ,पशुपालक बासुदेव राउत, महेंद्र राउत, कन्हैया राउत समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है