नंदन पहाड़ के समीप से तीन साइबर आरोपित गिरफ्तार, एक किशोर निरुद्ध
साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर नगर थानांतर्गत नंदन पहाड के पीछे स्थित जंगल व झाड़ियों में छापेमारी की. इस दौरान साइबर ठगी करते तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं एक किशोर को भी निरुद्ध किया गया.
वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर नगर थानांतर्गत नंदन पहाड के पीछे स्थित जंगल व झाड़ियों में छापेमारी की. इस दौरान साइबर ठगी करते तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं एक किशोर को भी निरुद्ध किया गया. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, इस संबंध में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कराया तथा कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में देवघर सेंट्रल जेल भेज दिया. वहीं निरुद्ध किशोर को जेजे बोर्ड में पेश कराया गया तथा जेजे बोर्ड के निर्देश पर बाल सुधार गृह दुमका भेजा गया. मीडिया सेल के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों में जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह गांव निवासी नीतीश कुमार दास, गुगुल कुमार दास व बीचकोड़वा थाना क्षेत्र के बीचगढ़ा गांव निवासी अमित कुमार शामिल है. आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने नौ मोबाइल सहित 11 सिम कार्ड व प्रतिबिंब एप में दर्ज एक सिम कार्ड बरामद किया है. पुलिस के सामने पूछताछ में आरोपितों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए कहा कि एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेता है. इसके बाद एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से एयरटेल पेमेंट कार्ड बंद करने का उपभोक्ताओं को झांसा देकर तथा आम सहायता के रूप में कार्ड को पुन: चालू कराने के नाम पर ठगी करता है. वहीं गूगल सर्च इंजन पर हेल्पलाइन नंबर की जगह अपने फर्जी मोबाइल नंबर अपलोड कर आमलोगों की समस्या के अनुसार उन्हें झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी करता है. इसके अलावा फर्जी फोन-पे /पेटीएम कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैशबैक का झांसा देकर फोन-पे गिफ्ट कार्ड क्रिएट करवाकर उसे रीडिम कर ठगी करता है. वहीं फर्जी मोबाइल नंबर से कॉल कर फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने व उसे चालू कराने के लिए सीरीज कॉल कर ठगी करता है और ग्राहकों को झांसे में लेकर ओटीपी प्राप्त कर ठगी करता है. साथ ही फर्जी क्रेडिट कार्ड पदाधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड केवाइसी अपडेट के नाम पर उपभोक्ताओं को झांसा देकर ठगी करता है. ———————— -नौ मोबाइल सहित 12 सिम कार्ड जब्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है