देवघर. एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर मधुपुर थाना क्षेत्र के भेड़वा नवाडीह व आमतल्ला भेड़वा गांव में छापेमारी कर साइबर थाने की पुलिस ने तीन साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार साइबर आरोपितों में मधुपुर थाना क्षेत्र के आमतल्ला भेड़वा गांव निवासी सनम कुमार दास, सुभाष दास व भेड़वा नवाडीह गांव निवासी विश्वनाथ दास शामिल है. इनलोगों के पास से छापेमारी टीम ने तीन मोबाइल सहित चार सिमकार्ड बरामद किया है. वहीं इनलोगों के पास से साइबर अपराध से संबंधित प्रतिबिंब एप में अपलोड किये गये दो फर्जी मोबाइल नंबर भी बरामद किया गया है. आरोपितों के पास से जब्त मोबाइल खंगालने पर पुलिस को देश के विभिन्न राज्यों के 18 क्राइम लिंक मिले हैं, जिसकी जांच करायी जा रही है. पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस ने को बताया कि फर्जी एयरटेल पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से पेमेंट बैंक कार्ड बंद होने व पुन: चालू कराने के नाम पर ठगी करते हैं. साथ ही फर्जी फोन-पे, कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर भी उपभोक्ताओं को कैशबैक का झांसा देते हैं व मनी रिक्वेस्ट लिंक भेजकर फर्जी ई-वॉलेट के माध्यम से ठगी करते हैं. उक्त छापेमारी टीम में साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर केएन सिंह सहित एसआई अमर कुमार, त्रिलोचन तामसोय, पुलिसकर्मी सुमित कुमार गुप्ता, सपन कुमार मंडल, सरोज कुमार झा व आशा यादव शामिल थे.
* तीन मोबाइल सहित चार सिमकार्ड बरामद, मिले 18 क्राइम लिंक
* प्रतिबिंब एप में अपलोड दो मोबाइल नंबर भी हुआ जब्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है