करौं में बांग्ला जात्रा का किया गया मंचन

करौं के रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान परिसर में जय बाबा धर्मराज जातरा समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय बांग्ला जात्रा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 8:37 PM

करौं. प्रखंड के रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान परिसर में जय बाबा धर्मराज जातरा समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय बांग्ला जात्रा का आयोजन किया गया. पश्चिम बंगाल से आये स्वर्ण मंजरी ओपेरा के बैनर तले नेपाल सरकार की ओर से निर्देशित सामाजिक बांग्ला जात्रा रोकते रांगा सोहाग रात का मंचन किया गया. इसमें टीवी सीरियल की प्रसिद्ध अभिनेत्री कस्तूरी व कुमार अमित के अलावा एके हसन आदि कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा. जात्रा में एक गांव के अस्पताल के एक डाक्टर पलाश व उसी गांव के स्कूल की प्रधान शिक्षिका वनलता सेन के संघर्ष की कहानी दिखाई गयी है. जो लोगों को गांव के दुराचारी राजाबाबू के अत्याचार से बचाने की लड़ाई लड़ते हैं. वहीं गांव के अस्पताल के डाक्टर पलाश की मुलाकात राजाबाबू की बहन रूपकथा से होती है. इस दौरान दोनों में प्यार हो जाता है. इधर शोषण की शिकार सभी महिलाएं मिलकर खलनायक की हत्या कर अपना बदला ले लेती है. इसके इर्द-गिर्द लिखी कहानी का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया. जातरा के सफल संचालन में धर्मराज जातरा समिति के अध्यक्ष सबल सिंह, हेमंत सिंह, विष्णु साह, शशि प्रकाश सिंह, अभिजीत बल, परिमल बल, बिल्टू दे, हृदय नारायण चौधरी, समीरण सिंह, अमित ओझा, आशीष आचार्य समेत समिति के अन्य सदस्य लगे हुए है. —————– तीन दिवसीय बांग्ला जातरा आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version