सबकी योजना, सबका विकास के तहत सहजकर्ता दल काे मिला प्रशिक्षण
तीन दिवसीय ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का प्रशिक्षण
मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रथम बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के अंतिम दिन मास्टर ट्रेनर की ओर से पंचायत के विकास व उनकी भूमिका एवं ग्रामसभा की शक्तियां के बारे में जीपीएफटी के सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी. बताया कि सबकी योजना, सबका विकास अभियान के तहत पंचायतों में बने ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल को 31 जनवरी 2025 तक सबका योजना, सबका विकास अभियान का संचालन किया जाना है. प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत द्वारा लिये गये संकल्प के अनुसार गठित सहजकर्ता शामिल हैं. प्रशिक्षण में बुढ़ैई, पथलजोर, जाभागुढ़ी, सिकटिया, दारवे, घघरजोरी व धमनी के पंचायत सेवक, बीपीआरपी के सहजकर्ता, वार्ड समिति के अध्यक्ष, सीबीओएस व सीएसओ के प्रतिनिधि शामिल थे. मौके पर मास्टर ट्रेनर महेश राम, जिला तकनीकी विशेषज्ञ विशाल कुमार, प्रखंड समन्वयक विशाल कुमार शरण आदि मौजूद थे. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है