संवैधानिक अधिकार और कर्त्तव्यों की व्यवस्था : पीयूष

संविधान से समाधान विषयक पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:14 PM

मधुपुर. शहर के सुभाष चंद्र बोस चौक स्थित एक निजी आवास परिसर में मीमांसा फाउंडेशन व वी द पीपल अभियान के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय संविधान से समाधान विषयक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया. इस अवसर पर संस्था की प्रशिक्षक इशिता सिंह व पवन कुमार ने कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों, फिल्म व समूह चर्चा के माध्यम से संविधान में नागरिक के तौर पर अपने अधिकार और दायित्वों को लेकर जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के तीसरे दिन संविधान से मुद्दों का जुड़ाव, अथॉरिटी तक पहुंचना, आवेदन लिखना, संविधान के अनुसार किसी नागरिक की यात्रा, स्वयं, समाज और राज्य के स्तर जानकारी देकर प्रतिभागियों को क्षमता वर्धन किया गया. वे अपनी समस्याओं का समाधान पर पहल करने के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहें. मीमांसा फाउंडेशन के पीयूष झा ने कहा कि संविधान की जानकारी से ग्रामीणों को अपनी ताकत का एहसास कराना है और भारत के संविधान को जमीनी स्तर पर लोगों के बीच लाने का कार्य किया जा रहा है. इस अभियान में लोगों को खुद से उनके अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी मिल रही है. जिसे वह अपने कार्य को स्वयं करने में सक्षम होकर ग्राम सभा को मजबूत कर सकेंगे. मौके पर शाहजना परवीन, अनिता कुमारी, अनिता देवी, पिंकी देवी, गुलनाज हाशमी, सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, गीता हंसदा, रीता देवी, शीशम देवी, जूली देवी, मधु देवी, मेरी मुर्मू, अंजू कुमारी, इशरत प्रवीण, इस्मत खातून, सलमा बेगम, पापली कुमारी, रीता देवी, मेघा झा, बबीता देवी, चांदनी कुमारी, मधु देवी, तानिया परवीन, फरीदा खातून, निखत परवीन, रानी खातून आदि मौजूद थे. ————————————————————————————————————————- संविधान से समाधान विषयक पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version