18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्टल दिखा तीन छात्राओं को दी धमकी, एक पर शादी का दबाव

नगर थाना क्षेत्र के रमा देवी महिला बाजला कॉलेज के पास बुधवार को चार बदमाशों ने तीन छात्राओं को पिस्तौल दिखाकर धमकाने और उनमें से एक से जबरन शादी करने का दबाव डालने का प्रयास किया.

वरीय संवाददाता, देवघर नगर थाना क्षेत्र के रमा देवी महिला बाजला कॉलेज के पास बुधवार को चार बदमाशों ने तीन छात्राओं को पिस्तौल दिखाकर धमकाने और उनमें से एक से जबरन शादी करने का दबाव डालने का प्रयास किया. अन्य दो छात्राओं से उस शादी में सहयोग करने की धमकी दी गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज की प्राचार्या ने तुरंत नगर थाना पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. पीड़ित छात्राएं नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों की बतायी जा रही हैं, जबकि आरोपी युवक नगर थाना और कुंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है. घटना के अनुसार, कॉलेज गेट के पास चार असामाजिक तत्वों ने तीन छात्राओं को घेर लिया. उनमें से एक बदमाश ने एक छात्रा को जबरन शादी के लिए धमकाया और इंकार करने पर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. वहीं दूसरी और तीसरी छात्रा को शादी में सहयोग करने के लिए कहा. मना करने पर उन्हें भी सरेआम जान से मारने की धमकी दी गयी. घटना के बाद तीनों छात्राओं ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर करके नगर थाने में शिकायत दर्ज करवायी है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. घटना की जानकारी मिलने के बाद, तीनों छात्राओं ने अपने अभिभावकों को भी सूचित किया, जो नगर थाना पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाने लगे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और नगर थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआइ घनश्याम गांझू, एसआइ प्रशांत कुमार और चंद्रशेखर कुमार रजक घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से पूछताछ की और आरोपियों की तलाश शुरू की. हालांकि, आरोपियों के लगातार स्थान और मोबाइल लोकेशन बदलने के कारण पुलिस को अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पायी है. पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं सूत्रों के मुताबिक, पहले भी इन आरोपियों में से एक युवक ने एक छात्रा को इतना परेशान किया था कि उसने छात्रा के घर के सामने अपनी कलाई की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया था. उस वक्त दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने से मामला ज्यादा नहीं बढ़ा, लेकिन अब फिर से ऐसा ही मामला सामने आ गया है. पुलिस इस बार आरोपियों को पकड़ने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है. ——————————————————————— बाजला कॉलेज के पास की घटना, दो बाइक पर पहुंचे थे चार बदमाश घटना के बाद तीनों छात्राओं के अभिभावक पहुंचे थाना, दी शिकायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें