16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा मंडल में दो जून को तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रद्द, कई विलंब से चलेंगी व कुछ का मार्ग बदला

सबवे के निर्माण के लिए रविवार को मालदा मंडल में 06 घंटे (08:00 बजे से 14:00 बजे तक) ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनायी है.

संवाददाता, देवघर:

पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अंतर्गत समपार फाटक संख्या 20 (धरहरा और मसूदन स्टेशनों के बीच) के स्थान पर सीमित ऊंचाई वाले सबवे (एलएचएस) का निर्माण कर रहा है. सबवे के निर्माण के लिए रविवार को मालदा मंडल में 06 घंटे (08:00 बजे से 14:00 बजे तक) ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनायी है. इस कारण ट्रेनों के परिचालन को लेकर अलग-अलग व्यवस्था की गयी है.

दो जून रविवार को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें:

03487/03488 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, 03477/03478 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, 03433/03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर

इन ट्रेनों को विलंब से चलाया जायेगा

13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस को पटना से निर्धारित प्रस्थान समय से पांच घंटे, 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस को भागलपुर से निर्धारित प्रस्थान समय से एक घंटे, 12335 गोड्डा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को गोड्डा से निर्धारित प्रस्थान समय से 04 घंटे, 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल को मालदा से निर्धारित प्रस्थान समय से 02 घंटा 20 मिनट, 05404 गया-जमालपुर पैसेंजर को गया से निर्धारित प्रस्थान समय से 03 घंटे व 05509 सहरसा-जमालपुर स्पेशल को सहरसा से निर्धारित प्रस्थान समय से 03 घंटे, 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल को जमालपुर से निर्धारित प्रस्थान समय से 05 घंटे लेट से चलाया जायेगा.

रविवार को इस ट्रेन की यात्रा में रहेगा परिवर्तन

13409/13410 मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर से व 13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस को भागलपुर से शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होगी.

मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का नियंत्रण

शनिवार को 15658 कामाख्या- दिल्ली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस को उत्तर सीमांत रेलवे प्रणाली में 02 घंटे और मालदा मंडल में 03 घंटे के लिए नियंत्रित किया जायेगा व रविवार को बांका से शुरू होने वाली 13241 बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को निर्धारित प्रस्थान समय से 60 मिनट देरी से शुरु करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है और रास्ते में 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा. शनिवार को 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस को पूर्व मध्य रेलवे प्रणाली के अंतर्गत दानापुर मंडल में 90 मिनट के लिए नियंत्रित की जाएगी.इसके अलावा ब्लॉक से पहले आखिरी ट्रेन अप लाइन पर 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और डाउन लाइन पर 12368 आनंदविहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस होगी. ब्लॉक के बाद पहली ट्रेन अप लाइन पर 12367 भागलपुर-आनंदविहार विक्रमशिला एक्सप्रेस और डाउन लाइन पर 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें