संवाददाता, देवघर : दिवाली और छठ के दौरान रेलवे ने विभिन्न मार्गों पर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है. ये स्पेशल ट्रेनें रांची-गोरखपुर, रांची-जयनगर औ टाटा-बक्सर के बीच चलेंगी. 08629 रांची-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 30 अक्तूबर, 06 नवंबर और 13 नवंबर प्रत्येक बुधवार को रांची से 16:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी तथा 08630 गोरखपुर – रांची स्पेशल ट्रेन 31 अक्तूबर, सात नवंबर और 14 नवंबर प्रत्येक गुरुवार को 15:30 बजे गोरखपुर से रवाना होगी व अगले दिन 09:25 बजे रांची पहुंचेगी. उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. 08106 जयनगर – रांची स्पेशल ट्रेन दो नवंबर और नौ नवंबर को रांची से रवाना होगी और अगले दिन 15:15 बजे जयनगर पहुंचेगी तथा 08106 जयनगर-रांची स्पेशल ट्रेन तीन नवंबर और 10 नवंबर को 17:00 बजे जयनगर से रवाना होगी तथा अगले दिन 09:00 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. 08183 टाटा-बक्सर स्पेशल ट्रेन एक नवंबर और औ नवंबर को टाटा से 22:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15:15 बजे बक्सर पहुंचेगी तथा 08184 बक्सर-टाटा स्पेशल ट्रेन दो नवंबर और नौ नवंबर को बक्सर से 16:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सात बजे टाटा पहुंचेगी. उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में मार्ग में आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है