Deoghar News :ऑटो पलटने से तीन यात्री गंभीर, किया गया रेफर
देवघर-चितरा मार्ग पर कालीजोत गांव के समीप शनिवार दोपहर करीब 12 बजे एक अनियंत्रित ऑटो पलट गया. घटना में ऑटो पर सवार तीन लोग घायल हो गये.
देवघर. देवघर-चितरा मार्ग पर कालीजोत गांव के समीप शनिवार दोपहर करीब 12 बजे एक अनियंत्रित ऑटो पलट गया. घटना में ऑटो पर सवार चितरा थाना क्षेत्र के पिपरासोल गांव निवासी तीन वर्षीय आयुष कुमार सहित 22 वर्षीय अभय कुमार व 35 वर्षीय किरण देवी घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉ चितरंजन कुमार पंकज व डॉ रविजीत प्रकाश ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक, वे लोग ऑटो रिजर्व कर अपने घर चितरा के पिपरासोल गांव से सोनारायठाढ़ी संबंधी के घर जा रहे थे. उसी दौरान अनियंत्रित ऑटो पलटने से वे लोग घायल हो गये. मामले की जानकारी स्थानीय सारठ थाने की पुलिस को होते ही जांच-पड़ताल के लिए घटनास्थल पर पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है