profilePicture

Deoghar news : इंस्पायर अवॉर्ड स्कीम में जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल के तीन विद्यार्थियों का स्टेट लेबल पर चयन

भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से आयोजित इंस्पायर अवॉर्ड स्कीम-2024-25 के तहत राज्य स्तर पर डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला के तीन विद्यार्थियों का चयन किया गया.

By AJAY KUMAR YADAV | March 13, 2025 8:33 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर. भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से आयोजित इंस्पायर अवॉर्ड स्कीम-2024-25 के तहत गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के तीन विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की. गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम में देश के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों के मौलिक विचारों और नवप्रवर्तनों को आमंत्रित किया जाता है. इसका उद्देश्य कक्षा छह से लेकर 10 तक के यानी 10 से 15 साल तक के उम्र के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उन्हें विज्ञान की तरफ आकर्षित करना है.

राज्य स्तर पर चयन के बाद भारत सरकार की ओर से विजेताओं को 10-10 हजार रुपये की इनामी राशि दी जायेगी. पूरे देवघर जिला से केवल सात विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर पर हुआ, जिसमें से तीन विद्यार्थी उमंग बरनवाल, रानू और नवल किशोर साव गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला, देवघर के हैं. उमंग ने रिवर क्लीनिंग, रानू ने लाइट डीपर और नवल ने डिजिटल वोटिंग जैसे नवप्रवर्तक विचार को मंत्रालय को भेजा था.

प्राचार्य ने दी शुभकामनाएं

प्राचार्य बलराम कुमार झा ने बच्चों की इस सफलता पर खुशी जाहिर की और कहा कि इनोवेशन कहीं से भी, कभी भी और किसी भी रूप में आ सकता है. मैं बच्चों को प्रोत्साहित करता हूँ कि वो सर्वश्रेष्ठ विचार सामने लेकर आयें. उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भी सफल होने के लिए आशीर्वाद देता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version