13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्तौल-गोली के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े तीन संदिग्ध युवक

नगर थाने की पुलिस द्वारा सोमवार देर रात जटाही, सलोनाटांड़ इलाके में गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी में पिस्तौल-गोली के साथ तीन संदिग्ध युवकों के पकड़े जाने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस उन तीनों को नगर थाने में रखकर पूछताछ कर रही है.

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाने की पुलिस द्वारा सोमवार देर रात जटाही, सलोनाटांड़ इलाके में गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी में पिस्तौल-गोली के साथ तीन संदिग्ध युवकों के पकड़े जाने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस उन तीनों को नगर थाने में रखकर पूछताछ कर रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस के कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाने की पुलिस को देर रात में सूचना मिली कि तीन-चार की संख्या में सलोनाटांड़, जटाही इलाके में जुटकर संदिग्ध युवक अपराध की योजना बना रहे हैं. उनलोगों के पास पिस्तौल-गोली भी है, जिसके सहारे वे सभी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी सूचना पर तुरंत नगर थाने की पुलिस वहां छापेमारी के लिए पहुंची. पुलिस को देखते ही वे लोग भागने लगे तो पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में उनलोगों के पास से पुलिस ने पिस्तौल-गोली भी बरामद किया. पूछताछ में वे लोग पुलिस के सामने पिस्तौल-गोली के कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. फिलहाल पुलिस उनलाेगों से पूछताछ करने में जुटी है. सूत्रों की माने तो पुलिस के हत्थे चढ़े संदिग्ध युवकों में एक धर्मवीर नाम के युवक के शामिल होने की चर्चा है. हालांकि इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पा रही है. हाइलाइट्स – नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर जटाही, सलोनाटांड़ इलाके में की छापेमारी – संदिग्ध युवकों से पूछताछ करने में जुटी है नगर थाने की पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें