Deoghar News : ऑटो पलटने से बंगाल के तीन सैलानी घायल
सत्संग इलाके में अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गया. इस घटना में ऑटो पर सवार पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के स्थिरपाड़ा निवासी गीता मंडल, मिताली पॉल व झुनू पेपरी घायल हो गये.
देवघर. नगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलाें को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी को वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, पहली घटना में सत्संग इलाके में अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गया. इस घटना में ऑटो पर सवार पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के स्थिरपाड़ा निवासी गीता मंडल, मिताली पॉल व झुनू पेपरी घायल हो गये. परिजनों ने बताया कि सभी लोग घूमने देवघर आये हैं. शनिवार की सुबह पुरनदाहा से ऑटो द्वारा सत्संग आश्रम घूमने जा रहे थे. उस दौरान सत्संग आश्रम के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें तीनों घायल हो गये. तीनों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाइक दुर्घटना में एक जख्मी
नगर थाना क्षेत्र के जटाही मोड़ के पास अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक युवक नीरज यादव घायल हो गया. घायल नीरज को परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है. इधर डॉक्टर ने दोनों हादसे में घायल लोगों का इलाज कर सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है