रंगदारी मांगने पहुंचे तीन युवक देशी पिस्टल व छह गोली के साथ गिरफ्तार
देवघर एसडपीओ की ओर से गठित एसआइटी ने देशी पिस्तौल और गोलियों के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, ये तीनों ठेकेदारों व व्यापारियों से रंगदारी मांगते थे. अपराध की योजना बनाते हुए तीनों को पकड़ा गया.
देवघर. नगर थानांतर्गत बैद्यनाथधाम स्टेशन के आगे कास्टर टाउन अमरधाम गली में कुछ लड़कों द्वारा पिस्टल-गोली का भय दिखाकर रंगदारी मांगने की सूचना पर एसपी राकेश रंजन द्वारा गठित एसआइटी छापेमारी के लिए पहुंची. एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त एसआइटी ने आपराधिक किस्म के तीन युवकों को पिस्टल सहित छह गोलियों के साथ गिरफ्तार किया. नगर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ ने बताया कि, गिरफ्तार किये गये युवकों में कास्टर टाउन अमरधाम मुहल्ला निवासी बउआ सिंह उर्फ संदीप सिंह, नगर थाना क्षेत्र के ही पुरनदाहा लालकोठी मुहल्ला निवासी मुन्ना सिंह उर्फ राजेंद्र सिंह व दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र सिंह शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि इन आरोपितों को दुकानदारों सहित ठेकेदारों व कारोबारियों को धमका कर रंगदारी वसूलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के खिलाफ नगर थाने में रंगदारी सहित आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश कराया जायेगा. एसडीपीओ के मुताबिक बउआ का पूर्व से आपराधिक इतिहास है. वह 24 अप्रैल को ही जेल से निकला है. श्रावणी मेला के दौरान हथियार-गोली के साथ वह गिरफ्तार हुआ था, जिसमें आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेजा था. इसके अलावे कास्टर टाउन के ही एक युवक का हाथ काटने का उस पर आरोप है. उस मामले में भी बउआ आरोपित रहा है. इसके अलावे धर्मेंद्र जमीन कारोबारी पप्पू सरदार हत्याकांड में धर्मेंद्र जेल जा चुका है. वहीं 2013-14 में धर्मेंद्र को रोजाना थाने में हाजिरी देने का निर्देश प्राप्त हुआ था. राजेंद्र उर्फ मुन्ना के आपराधिक रिकॉर्ड का पता कराया जा रहा है. एसआइटी में नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार, एसआई संदीप कृष्णा, प्रशांत कुमार, ओपी सिंह, पुलिसकर्मी महालाल मुर्मू व शिवजतन मुर्मू भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है