टोटो से अवैध शराब ले जा रहे चालक समेत तीन युवक पकड़ाये

श्रावणी मेला में शराब बंदी है. बिहार व अन्य जगहों से आ रहे कांवरियों में शराब की डिमांड काफी अधिक है. ऐसे में कांवरियों के बीच अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब के साथ तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 8:14 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर :

कुंडा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर दुधनियां के समीप शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे चेकिंग शुरू किया. इस दौरान कर्णकोल की तरफ से आ रहे एक लाल रंग की टोटो में थैला, बोरा व कार्टून में भरकर ले जा रहे अवैध शराब व बीयर जब्त किया. पुलिस की जांच टीम ने टोटो चालक समेत उस पर सवार दो अन्य युवकों को भी पकड़ा है. इस संबंध में कुंडा थाने में थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने अपने बयान के आधार पर जब्त अवैध शराब के साथ गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, मामले में रिखिया थाना क्षेत्र के खपरोडीह निवासी टोटो चालक मृत्युंजय कुमार राउत, शराब के साथ पकड़े गये नगर थाना क्षेत्र के मंदिर मोड़ निवासी शिवम कुमार व मुकेश कुमार यादव को आरोपित बनाया गया है. टाेटो पर थैला सहित बोरा व कार्टून में भरकर ले जा रहे 500 एमएल का 80 केन बियर समेत अलग-अलग कंपनी की 375 एमएल की नौ बोतल, 180 एमएल की 10 बोतल, 180 एमएल की 10 बोतल, 180 एमएल की 20 बोतल व 180 एमएल की 35 बोतल शराब जब्त की गयी. आरोपितों ने पुलिस को शराब से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखाया. पूछताछ में इन आरोपितों ने पुलिस को बताया कि श्रावणी मेला में शराब बंदी है. बिहार व अन्य जगहों से आ रहे कांवरियों में शराब की डिमांड काफी अधिक है. ऐसे में वे लोग कांवरियों के बीच अवैध शराब की बिक्री करने मेला क्षेत्र में ले जा रहे थे. इसी गुप्त सूचना पर चेकिंग में पुलिस ने उक्त सारे शराब के साथ तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. मामला दर्ज कर कुंडा थाने की पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version