देवघर में ठग गिरोह सक्रिय, दिनदहाड़े सेवानिवृत्त अधिकारी के 6.5 लाख के आभूषण ले भागे बदमाश

देवघर में खुद को पुलिस बताकर आभूषण ठगने की घटना पहले भी हो चुकी है. 20 जनवरी 2023 को जसीडीह-देवघर पथ पर दुमका रेलवे ओवर ब्रिज के समीप राम जानकी रोड निवासी एक महिला से कुछ लोगों ने 4.5 लाख के आभूषण की ठगी कर ली थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2023 8:29 AM

देवघर नगर थाना क्षेत्र के राजाबगीचा मुहल्ला स्थित बिजली ऑफिस के समीप दो अज्ञात अपराधियों ने सेवानिवृत्त श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनमोहन प्रसाद सिंह से 6.5 लाख रुपये के आभूषण की ठगी कर ले भागे. इस संबंध में मनमोहन ने नगर थाने में बाइकसवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मनमोहन नगर थाना क्षेत्र के अंबे गार्डन मुहल्ले के रहने वाले हैं. बुधवार को दिन लगभग 11:30 बजे अपनी स्कूटी से बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा रहे थे. इसी दौरान बिजली ऑफिस के निकट दो व्यक्ति सादे लिबास में खड़े थे. एक व्यक्ति ने स्कूटी को रोकने के लिए सामने से हाथ दिया, मनमोहन ने स्कूटी रोकी. सादे लिबास में खड़े उनमें से एक ने अपने आप को एसपी का आदमी बताया और कहा कि शहर में आभूषण छिनतई, स्नैचिंग, लूट की घटनाएं काफी तेजी से हो रहीं हैं. इसके बावजूद इसके आप इतने गहने पहन कर घूम रहे हैं. कभी भी, कोई भी अपराधी आपको अपना निशान बना कर किसी भी तरह की घटना का अंजाम दे सकता है. उनसे सारे पहने हुए गहने उतारने की बात कही. भयभीत होकर उन्होंने हाथ में पहने साढ़े तीन भर के सोने के ब्रेसलेट, साढ़े तीन भर के सोने की चेन, लॉकेट व दो अंगूठी उतार दिये. इसी क्रम में एक व्यक्ति ने उन्हें सामान स्कूटी में रखने काे कहा. सामान रखने के लिए एक बदमाश ने अपनी बाइक की डिक्की से कागज निकाल कर खुलवाये गये स्वर्णाभूषणों को कागज में लपेट दिया.



दिन के लगभग 11.30 बजे की है घटना

उसे डिक्की में रखने के लिए मदद करने की बात कह कर सभी आभूषण को अपने हाथ में ले लिया व दूसरे कागज में लपेटे पत्थर को स्कूटी की डिक्की में डालकर भेज दिया. जैसे ही वह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा कर घर पहुंचे और डिक्की खाेलकर कागज हटाया तो उसमें छोटे-छोटे पत्थर रखे थे. इसके बाद वह घबराकर नगर थाने पहुंचे और शिकायत दी.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

देवघर में खुद को पुलिस बताकर आभूषण ठगने की घटना पहले भी हो चुकी है. 20 जनवरी 2023 को जसीडीह-देवघर पथ पर दुमका रेलवे ओवर ब्रिज के समीप राम जानकी रोड निवासी एक महिला से कुछ लोगों ने 4.5 लाख के आभूषण की ठगी कर ली थी. उस समय भी इसी पैटर्न पर इस्तेमाल किया गया था.

Also Read: देवघर में बदमाशों का बढ़ता आतंक, लगातार बढ़ रही हैं छिनतई की घटनाएं

Next Article

Exit mobile version