संवाददाता, देवघर . बसंत पंचमी को लेकर बाबा मंदिर में विशेष पूजा की जायेगी, साथ ही बाबा भोलेनाथ की तिलक पूजा भी की जायेगी. इसे लेकर बाबा मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने विभागों को मुस्तैद रखा है . वहीं मंदिर प्रबंधन समेत जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. बसंत पंचमी के पूर्व से भी बाबा मंदिर में श्रद्धलुओं की भीड़ बढ़ गयी है. इधर माघ माह शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि दिन शनिवार को बाबा मंदिर में करीब 55 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलाभिषेक किया. इसमें मिथिलांचल से आये कांवरियों की संख्या भी काफी संख्या में थी, साथ ही भीड़ अधिक होने के कारण 4216 श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम के माध्यम से जलार्पण किया गया है. शनिवार को पट खुलने से पहले श्रद्धालुओं की कतार मानसरोवर के पार चली गयी थी, सुबह मंदिर का पट खोलने के बाद सबसे पहले सरकारी पूजा शुरू की गयी. सरकारी पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया गया. इसके बाद हर हर महादेव, बोलबम की जयघोष लगाते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा मंदिर गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा की स्पर्श पूजा अर्चना की. इसके बाद श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर प्रांगण में अनेक धार्मिक अनुष्ठान भी किये. बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण करने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी. शीघ्रदर्शनम के रास्ते पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भी कतार काफी लंबी थी. मिथिला से आने वाले तिलकहरुओं ने शहर के विभिन्न स्कूलों, कॉलेज, खुले आसमान के नीचे डेरा डाला हुआ है. वहीं तिलकहरुए भजन कीर्तन में रमे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है