देवघर और रांची में आज होगा बाबा का तिलकोत्सव, 80 हजार भक्त पहुंचे, फिर होगी मिथिलांचल होली की शुरुआत

बसंत पंचमी के दिन आज देवघर के बाबा बैधनाथ धाम में रांची के पहाड़ी मंदिर में आज तिलकोत्सव मनाया जाएगा. जिसके बाद मिथलांचल होली की शुरुआत हो जाएगी, करीब 80 हजार श्रद्धालु इसमें हिस्सा लेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2022 12:04 PM

देवघर : बसंत पंचमी पर शनिवार को पूरे विधि- विधान से बाबा बैद्यनाथ का तिलक चढ़ाया जायेगा. परंपरा के अनुसार, मिथिलांचल क्षेत्र के आये भक्त बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण के बाद तिलक चढ़ायेंगे और होली खेलेंगे. इसे लेकर बाबा मंदिर प्रबंधन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. मिथिलांचल से करीब 80 हजार तिलकहरुए पहुंच गये हैं, जो शहर के विभिन्न मैदानों व स्कूल ग्राउंड में पिछले चार दिन से जमे हैं. शहर के चारों ओर भजन- कीर्तन का दौर चल रहा है. बाबा के तिलकोत्सव के बाद मिथिलांचल में होली की शुरुआत हो जायेगी. पूरे माह लोग एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगा कर होली खेलते हैं.

सरदार पंडा करेंगे विशेष पूजा, चढ़ायेंगे गुलाल :

शनिवार की सुबह सरदार पंडा गुलाबनंद ओझा सरकारी पूजा करेंगे. इस दौरान बाबा पर गुलाल चढ़ाकर तिलकोत्सव करेंगे. इसके बाद पट खुलने पर तिलकहरुए सुबह में बाबा पर जलार्पण करने के बाद अबीर गुलाल चढ़ाना शुरू करेंगे. फिर परंपरा के अनुसार होली खेलना शुरू करेंगे.

आज रांची पहाड़ी मंदिर में भी होगा बाबा का तिलकोत्सव

वसंत पंचमी पर शनिवार को रांची के पहाड़ी मंदिर में बी भोले बाबा का तिलकोत्सव होगा. दिन के तीन बजे तिलक शोभायात्रा निकाली जायेगी. भक्त तिलक की सामग्री लेकर गाजे-बाजे के साथ रातू रोड दुर्गा मंदिर होते हुए पहाड़ी मंदिर पहुंचेंगे. एक मार्च महाशिवरात्रि के दिन बाबा का विवाह होगा.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version