संवाददाता, देवघर : शहर के झारना चौक स्थित प्राइवेट बस स्टैंड को बाघमारा स्थित आइएसबीटी में शिफ्ट करने को लेकर शुक्रवार को नगर निगम के सभागार में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने की. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी समेत बस ओनर्स एसोसिएशन व चेंबर के पदाधिकारी के साथ बस पड़ाव को जल्द ही बाघमारा में शिफ्ट करने पर चर्चा की गयी. एसोसिएशन के महासचिव विनोद झा ने बस पड़ाव के शिफ्टिंग का विरोध कर दिया. उन्होंने कहा कि बाघमार में बस पड़ाव शिफ्ट होने से आम लोगों को परेशानी होगी तथा दूर से आने वाले गरीब तबके के लोगों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. उन्हेंने इसे लेकर समय देने की मांग की. इसके बाद नगर आयुक्त ने शहर में लग रहे जाम तथा छोटे वाहनों के पड़ाव को लेकर हो रही परेशानी आदि पर चर्चा की. बैठक में डीटीओ अमर जॉन आईंद ने बस पड़ाव को मार्च तक हर हाल में शिफ्ट कराने की तैयारी तथा सरकार के निर्देश की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चार किलोमीटर से किसी को कई फर्क नहीं पड़ने वाला है. रही बात ऑटो व टोटो के रेगुलेट करने की, तो यातायात विभाग और परिवहन विभाग इसे गंभीरता से लेगा. वहीं बस पड़ाव तक पहुंचाने के लिए यात्रियों को तय भाड़ा के लिए एसडीएम के स्तर से कार्रवाई की जायेगी. निगम व डीटीओ ने रूट की कर रखी है तैयारी डीटीओ ने बताया कि किसी को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए रूट का भी आकलन कर लिया गया है. सुल्तानगंज की ओर जाने वाली बसें उधर से ही निकलेंगी. वहीं दुमका, बासुकिनाथ, गोड्डा, पाकुड़ आदि जगहों पर जाने वाली बसें रांगा मोड़ से मुड़कर बैद्यनाथपुर होते हुए निकलेंगी. वहीं रांची, पटना समेत सारवां, मधुपुर आदि की ओर जाने वाली बसें रांगा मोड़ से निकलकर बरमसिया होते हुए आरओबी पार कर कोरियासा से बायपास रास्ते से कुंडा होते हुए इस रूट की बसें चलेंगी. वहीं यात्रियों के लिए चिन्हित जगहों पर यात्री शेड की भी व्यवस्था की जायेगी. एसोसिएशन ने इसपर समय की मांग की है. नगर आयुक्त की ओर से एक मार्च को पुन: बैठक रखने का आदेश जारी किया है. डीटीओ ने कहा कि इस दिन हर हाल में निर्णय लिया जाएगा. शहर को जाम में नहीं छोड़ा जा सकता है. आमलोगों को परेशानी नहीं हो, यह सरकार की पहली प्राथमिकता है. बैठक में मुख्य रूप से उप नगर आयुक्त सागरी बराल, नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, जय शंकर साह, एसोसिएशन की ओर से कार्तिकानंद झा आदि लोग मौजूद थे. ——————————– हाइलाइट्स नगर निगम के सभागार में नगर आयुक्त ने डीटीओ समेत बस ओनर्स एसोसिएशन व चेंबर के साथ की चर्चा एसोसिएशन के महासचिव विनोद झा ने बस पड़ाव के शिफ्टिंग का किया विरोध आइएसबीटी तक पहुंचाने के लिए यात्रियों का तय किया जायेगा भाड़ा बस पड़ाव को मार्च तक हर हाल में किया जायेगा शिफ्ट : डीटीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है