Deoghar News : आज से बदल जायेंगे 52 पैसेंजर ट्रेनों के समय

आसनसोल मंडल में संचालित होने वाली 52 पैसेंजर ट्रेनों का समय में नववर्ष के पहले दिन से बदलाव किया गया है. इससे यात्रा के समय में कमी आयेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 7:58 PM

संवाददाता, देवघर

आसनसोल मंडल में संचालित होने वाली 52 पैसेंजर ट्रेनों का समय में नववर्ष के पहले दिन से बदलाव किया गया है. इससे यात्रा के समय में कमी आयेगी. उक्त बात की जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है.

इन ट्रेनों के समय में होगा बदलाव

63151 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू, 63161 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू, 63169 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू, 73471 दुमका – हंसडीहा डेमू 63536 साईंथिया – अंडाल मेमू, 63156 बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू, 63159जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू, 63162 बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू, 63507 बर्द्धमान – आसनसोल मेमू ,63509 बर्द्धमान – आसनसोल-झाझा मेमू, 63515 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू, 63517 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू,63519 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू, 63520 आसनसोल-बर्द्धमान मेमू (बोकोरो स्टील सिटी), 63521बर्द्धमान-आसनसोल मेमू, 63525बर्द्धमान-आसनसोल मेमू, 63541आसनसोल – एनएससीबो गोमो, 63564 जसीडीह – आसनसोल मेमू, 63569 आसनसोल- जसीडीह मेमू, 63570बैद्यनाथधाम – आसनसोल मेमू, 63573 जसीडीह – किऊल मेमू, 63549 बर्द्धमान – आसनसोल मेमू , 63550 अंडाल – बर्द्धमान मेमू, 53369मधुपुर – कोडरमा पैसेंजर, 53513 मधुपुर – गिरिडीह पैसेंजर, 53514गिरिडीह- मधुपुर पैसेंजर, 53518गिरिडीह – मधुपुर पैसेंजर, 63167जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू, 63142 गोड्डा – सियालदह मेमू, 73443हंसडीहा – भागलपुर डेमू, 73446भागलपुर – हंसडीहा डेमू , 73448 भागलपुर- बांका डेमू, 63158 बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू,73494 गोड्डा- दुमका डेमू, 73492 गोड्डा – दुमका डेमू, 53441 देवघर- गोड्डा 53443 गोड्डा- देवघर पैसेंजर, 53444 देवघर – गोड्डा पैसेंजर, 63163जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू , 73491 दुमका – गोड्डा डेमू, 63157 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू, 63526 आसनसोल-बर्द्धमान मेमू, 63512आसनसोल-बर्द्धमान मेमू, 63563 आसनसोल-जसीडीह मेमू, 63565 जसीडीह – झाझा मेमू, 63566झाझा- जसीडीह मेमू , 63548बांका- जसीडीह मेमू,73444 भागलपुर – हंसडीहा डेमू , 73445 हंसडीहा – भागलपुर डेमू, 63164बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू, 63511बर्द्धमान-आसनसोल मेमू व 63547 जसीडीह – बांका मेमू शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version