मधुपुर. शहर के पंचमंदिर परिसर में मंगलवार को स्थानीय युवाओं ने 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने व 14 फरवरी को तिरंगा यात्रा को लेकर सुदामा यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें तिरंगा यात्रा को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि देश के लिए शहीद हुए पुलवामा आतंकी हमले में वीर जवानों को तिरंगा यात्रा के माध्यम से शहर के सभी युवा एकजुटता के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया जायेगा. कहा कि शहर के कुंडु बंगला स्थित डाॅ हेडगेवार स्मृति भवन से तिरंगा यात्रा निकाल कर भगत सिंह चौक, हटिया रोड, गांधी चौक, थाना रोड होते हुए सुभाष चौक पर समापन किया जायेगा. मौके पर सूरज मिश्रा, सत्यम, कुंदन कुमार, मोनू झा, सोनू झा, शिवम, रितेश कुमार, अंकित कुमार, अरमान कुमार, प्रीतम कुमार, शुभम कुमार, सचिन, घनश्याम कुमार, रोहित, सागर कुमार, सुमित, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है