देवघर एम्स के 100 गज के दायरे में तंबाकू के सेवन, खरीद-बिक्री व विज्ञापन पर रोक

देवघर एम्स के 100 गज के दायरे को तंबाकू मुक्त एरिया घोषित किया गया है. देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय के नेतृत्व में एम्स तंबाकू नियंत्रण परियोजना और राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत देवघर एम्स के 100 गज की परिधि तंबाकू मुक्त घोषित की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:01 PM
an image

संवाददाता, देवघर : देवघर एम्स के 100 गज के दायरे को तंबाकू मुक्त एरिया घोषित किया गया है. देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय के नेतृत्व में एम्स तंबाकू नियंत्रण परियोजना और राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत देवघर एम्स के 100 गज की परिधि तंबाकू मुक्त घोषित की गयी है. इस दौरान तंबाकू के स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभावों पर जागरुकता फैलाने के लिए पोस्टर लगाये गये. साथ ही आसपास के क्षेत्र में लोगों को भी जागरूक किया गया. एम्स के 100 गज के दायरे में तंबाकू मुक्त क्षेत्र की चेतावनी के पोस्टर भी लगाये गये. डॉ वार्ष्णेय ने बताया कि इसके बाद एम्स आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के बीच तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी का प्रसार होगा. इससे तंबाकू का सेवन करने वाले तंबाकू की लत छोड़ने के लिए प्रेरित होंगे. इस अभियान से संताल परगना की बड़ी आबादी को तंबाकू के दुष्प्रभावों से जागरूक कराने में मदद मिलेगी. एम्स के आसपास 100 गज की परिधि में किसी भी प्रकार के तंबाकू का सेवन, खरीद-बिक्री, और विज्ञापन पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. एम्स आने वाले सभी मरीजों और उनके परिजनों के लिए इन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. इस मौके पर डॉ जी जाह्नवी, डॉ शांतनु नाथ, डॉ विनायग्यामूर्ति वेणुगोपाल, डॉ सुदीप भट्टाचार्य, डॉ अरशद अयूब, डॉ बिजीत विश्वास, डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, अभिमन्यु कुमार दांगी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version