तंबाकू का सेवन मस्तिष्क को पहुंचाता है नुकसान: डॉ विजित विश्वास

विश्व तंबाकू निषेध दिवस को लेकर शहरी स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में एनसीडी स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन एम्स के कार्यकारी निदेशक व प्रो, डॉ सौरभ वार्ष्णेय, सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा के निर्देश पर आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 11:00 PM

संवाददाता, देवघर:

विश्व तंबाकू निषेध दिवस को लेकर शहरी स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में एनसीडी स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन एम्स के कार्यकारी निदेशक व प्रो, डॉ सौरभ वार्ष्णेय, सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा के निर्देश पर आयोजित किया गया. शिविर में उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हृदय संबंधी बीमारियों जैसे विभिन्न गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) की जांच की गयी. तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों और उनके परिवार के सदस्यों को इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताकर छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर एम्स के असिस्टेंट प्रोफेसर, सीएफएम विभाग डॉ बिजित बिस्वास ने कहा कि तंबाकू की लत अक्सर मनोवैज्ञानिक निर्भरता की ओर ले जाती है. हालांकि, दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ व्यक्ति इसे छोड़ सकता है. मौके पर डीपीएम निरज भगत, डीयुएचएम सुनील मणि त्रिपाठी, डॉ हेम नंदनी पाठक, डॉ तनिष्क, डॉ विवेक, डॉ वाकड, डॉ संजय, डॉ सिद्धांत, डॉ निर्मयंक समेत राजेश राय, राजीव रंजन, शंकर दयाल, तारकेश्वर सिंह, गणेश पुजहर समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version