देवघर : जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे से हटायी जायेंगी तंबाकू उत्पाद की दुकानें

मौके पर अपर समाहर्ता, जिला स्तरीय प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के पदाधिकारी व सीड्स के प्रतिनिधि मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2024 4:25 AM

देवघर : विकास भवन में उपविकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद की अध्यक्षता में सोमवार को तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग और सोशियो इकोनॉमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स) के संयुक्त तत्वाधान में जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें डीडीसी ने कहा कि तंबाकू के सेवन से सेहत पर इसका दुष्प्रभाव होने के साथ आर्थिक नुकसान भी होता है. तंबाकू का सेवन नहीं करके जिंदगी के साथ आर्थिक नुकसान को भी बचाया जा सकता है. उन्होंने तंबाकू नियंत्रण छापेमारी दस्ते को एक्टिव करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में स्थित सभी तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को हटाते हुए नियमित रूप से छापेमारी करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी अधिकारियों को अपने कार्यालयों में तंबाकू मुक्त क्षेत्र का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को नियमित रूप से विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ बैठक करने व उचित दिशा-निर्देश देने का निर्देश दिया. साथ ही व्यापक रूप प्रचार-प्रसार करते हुए तंबाकू पदार्थाें से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करने का निदेश जनसंपर्क विभाग को दिया. मौके पर अपर समाहर्ता, जिला स्तरीय प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के पदाधिकारी व सीड्स के प्रतिनिधि मौजूद थे.

अलाव तापने में महिला झुलसी

देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र के बाराछातमी गांव में अलाव तापने के दौरान एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. घटना के बाद शनिचरी देवी को परिजनों ने सदर अस्पताल लाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसे वार्ड में भर्ती कर दिया. परिजनों ने बताया कि घर के आंगन में अलाव ताप रही थी. उसी क्रम में वह झुलस गयी.

Also Read: देवघर : बालू माफियाओं पर शिकंजा, पर्यावरण के नुकसान पर देना पड़ सकता है पांच करोड़ तक जुर्माना

Next Article

Exit mobile version