24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मलमास की अंतिम सोमवारी आज, सुविधा व सुरक्षा पर विशेष ध्यान, शीघ्रदर्शनम की सुविधा रहेगी बहाल

पुरुषोत्तम मास व बांग्ला सावन की अंतिम सोमवारी को बाबाधाम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. डीसी ने कहा कि मंदिर से लेकर पूरे रूटलाइन में कतार में डिस्टेंस मेंटेन किया जायेगा. वहीं, शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था बहाल रहेगी.

Jharkhand News: पुरुषोत्तम मास व बांग्ला सावन की अंतिम सोमवारी को बाबाधाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. रविवार शाम से ही काफी संख्या में श्रद्धालु कांवरिया पथ से बाबाधाम पहुंच रहे हैं. रविवार को डीसी विशाल सागर व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग मेला व्यवस्था से अवगत हुए. आठ किलोमीटर तक पुलिस व दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. सोमवारी को भक्तों के लिए शीघ्रदर्शनम की सुविधा बहाल रहेगी.

कतार में डिस्टेंस मेंटेन किया जायेगा : डीसी

डीसी विशाल सागर ने बताया कि पुरुषोत्तम मास की अंतिम सोमवारी को भीड़ अधिक आने की संभावना को देखते हुए श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से जलार्पण कराने के लिए तैयारी की गयी है. मंदिर से लेकर पूरे रूटलाइन में कतार में डिस्टेंस मेंटेन किया जायेगा, ताकि आराम से कतार बढ़ती रहे. क्यू कॉम्प्लेक्स में स्क्रीन लगाये गये हैं, यहां कतार रुकने पर श्रद्धालु जलार्पण का सीधा प्रसारण देख पायेंगे व भीड़ कम होने पर कतार आगे बढ़ेगी. महिलाओं की सुविधा के लिए अलग से जगह चिन्हित किये गये हैं. महिलाओं को नि:शुल्क सेनेट्री पैड की सुविधा दी गयी है. एक तरह से इस सोमवारी को उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर आने वाले सावन के 15 दिनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन का रिहर्सल भी हो जायेगा.

Also Read: Independence Day: राज्यपाल दुमका में तो सीएम रांची में करेंगे झंडोत्तोलन, जानें मंत्री कहां फहरायेंगे तिरंगा

तेरस पर बाबा मंदिर में उमड़े भक्त

पुरुषोत्तम मास के अंतिम तेरस पर रविवार को बाबा मंदिर में सुबह से ही काफी भीड़ देखी गयी. इस दौरान बाबा पर अर्पित करने के लिए शुद्ध देशी घी से बने रोट लेकर भक्त बाबा मंदिर पहुंचे. रविवार को पुरुषोत्तम मास की अंतिम तेरस तिथि थी. इस मास में तेरस यानी त्रियोदशी का खास महत्व माना गया है.

सुबह तय समय पर खुला पट

हर दिन की तरह बाबा मंदिर का पट सुबह सवा तीन बजे खोला गया. इसके बाद करीब 20 मिनट तक कांचा जल पूजा की गयी. इसके बाद पुजारी ने दैनिक सरदारी पूजा शुरू की. षोड्शोपचार विधि से की गयी पूजा करीब 40 मिनट तक चली. इसमें बाबा को दूध से अभिषेक कर अन्य पूजा सामग्री को अर्पित करने के उपरांत विशेष भोग लगाने के बाद आम भक्तों के लिए करीब सवा चार बजे सुबह से जलार्पण प्रारंभ कराया.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : पहली बार एनडीए का होगा प्रत्याशी, पहले बीजेपी-आजसू दोनों के होते थे प्रत्याशी

सोमवारी पर जलार्पण के लिए दोपहर बाद से ही बढ़ने लगी कांवरियों की भीड़

पुरुषोत्तम मास व बांग्ला सावन की अंतिम सोमवारी से पहले रविवार को तेरस तिथि पर बाबा मंदिर में सुबह से ही कांवरियों का तांता लगा रहा. वहीं सोमवारी पर काफी भीड़ होने की संभावना है. इसके लिए बाबा मंदिर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. डीसी सह मंदिर प्रशासक विशाल सागर के निर्देश पर रविवार की रात से ही सभी को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है. मंदिर के बिजली इंचार्ज चंदन कुमार, एसी इंचार्ज संतोष पांडे व पानी इंचार्ज राजेश यादव को एक दिन पूर्व ही सभी कार्य को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है. वहीं मंदिर में तैनात दंडाधिकारियों को रिलिवर आने के बाद ही अपनी जगह छोड़ने के लिए कहा गया है. रविवार को दिन के 10 बजे के बाद भीड़ कम हो गयी तथा भक्तों को मानसरोवर से ही ओवरब्रिज के माध्यम से मंदिर तक भेजने की व्यवस्था जारी रखी गयी. वहीं दोपहर दो बजे के बाद से कांवरियों की संख्या में वृद्धि देखी गयी. पूरा संस्कार मंडप खचाखच भरने लगा. वहीं सैकड़ों की संख्या में कांवरिये शिवगंगा के पास ही आराम करते दिखे, जो देर रात में कतार में लगकर सोमवारी पर जलार्पण करेंगे.

सोमवारी पर छह-छह घंटे की पालियों में लगी सफाई कर्मियों की ड्यूटी

बांग्ला सावन की अंतिम सोमवारी की नगर निगम ने तैयारी पूरी कर ली है. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने सभी कर्मियों को आपसी तालमेल से काम करने का निर्देश दिया है. इसके लिए गाइडलाइन जारी किया है. निगम की ओर से सफाई वाहनों व कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गयी है तथा 150 वाहनों व 1100 से अधिक सफाई कर्मियों को लगाया गया है. नगर आयुक्त ने सफाई कार्य के लिए कर्मियों की छह-छह घंटे की चार पालियों में ड्यूटी लगायी है. साथ ही मंदिर के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा है. नगर आयुक्त ने कहा कि निगम के सिटी मैनेजर, सहायक अभियंत्रण टीम, सफाई टीम, बिजली शाखा, पानी शाखा आदि को आपसी तालमेल से काम करने को कहा गया है. सभी विंग के प्रभारी कार्यपालक अभियंता को रिपोर्ट करेंगे. वे खुद निरीक्षण करते रहेंगे. सफाई कार्य में जेटिंग मशीन, डंपर, स्वीपिंग मशीन, मच्छर के प्रकोप से बचाने के लिए फॉगिंग की जायेगी. स्वच्छ वातावरण तैयार करने के लिए रविवार से 24 घंटे सफाई कार्य हो रहा है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 17 अगस्त को करेंगी नॉमिनेशन, जीत सुनिश्चित करने पर जोर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें