12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : दहेज लेना व महिलाओं के खिलाफ हिंसा कानूनी अपराध : एलएडीसी

झारखंड राज्य विधिक सेवा व राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में सारवां प्रखंड सभागार में विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर प्रोजेक्टर के जरिये महिलाओं के अधिकार के बारे में बताया गया.

सारवां . राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नयी दिल्ली के निर्देश पर झारखंड राज्य विधिक सेवा व राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में सारवां प्रखंड सभागार में विधिक जागरुकता कार्यक्रम विधान से समाधान का आयोजन किया गया. उद्घाटन एलएडीसी राहुल कुमार सिंह, ममता साह, बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश साहा ने किया गया. इस अवसर पर एलएडीसी ने लोगों से कहा कि बाल विवाह, डायन प्रथा सामाजिक कुप्रथा है, जो एक कानूनी अपराध है. घरेलू महिला के साथ अन्य महिला हिंसा के अलावा दहेज लेना एक दंडनीय अपराध है, जिसमें पांच साल तक सजा व जुर्माना हो सकता है. कहा कोई भी मामला हो न्यायिक विधान के अनुसार उसका समाधान करें. कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. शिविर में डा सुनील टोप्पो, बीएओ विजय कुमार देव, डा हर्ष आर्यन, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, पीएलवी दीपक राव, नंदलाल यादव, प्रणय कुमार, पर्यवेक्षिका स्नेहलता कुमारी, अनीता कुमारी, सुनीता कुमारी, सुशील मरांडी, गायत्री देवी, मंजू देवी, गीता कुमारी सिंह, प्रमीला यादव, रमेश प्रसाद यादव, वसंती देवी, राधा देवी, सरस्वती देवी,जीवंती मूर्मू, कांती देवी, चंदा देवी आदि आंगनबाड़ी सेविका, जेएसएलपीएस सखी मंडल की महिलाओं के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें