24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेंद्र मुनि स्कूल में पारंपरिक ढंग से मना गुरु पूर्णिमा, प्राचीन परंपरा को लेकर विद्यार्थियों का किया ज्ञानवर्धन

महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरु पूर्णिमा का उत्सव पारंपरिक ढंग से मनाया गया. इस दौरान गुरु की महत्ता बतायी गयी और कई तरह के मनोरंजक व ज्ञानवर्धन कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ.

मधुपुर . स्थानीय कॉलेज रोड स्थित महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में सोमवार को गुरु पूर्णिमा का उत्सव पारंपरिक ढंग से श्रद्धा पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, आचार्य, दीदी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने श्रद्धा पूर्वक अपने गुरुजनों को नमन किया. प्रेरक प्रसंग, लघु कथाएं, भजन, गुरु वंदना , भाषण कई तरह के मनोरंजक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ. विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा व प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने प्राचीन गुरू परंपरा से आज तक की गुरु परंपरा का उल्लेख किया और बताया कि गुरुओं का क्या महत्व है. उन्होंने रामायण व महाभारत काल के कई गुरुओं का उदाहरण देकर अपना उदबोधन दिया. विद्यालय के आचार्य कन्हैया लाल झा ने भी गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संस्कृत भाषा में कई श्लोक का उल्लेख करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये. कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में प्यारेलाल, रणधीर कुमार मिश्रा, लक्ष्मी भारती, साक्षी कुमारी, रिया कुमारी, प्रिया कुमारी मुख्य रही. कार्यक्रम का संचालन सिमरन कुमारी ने किया. मौके पर सैकडो छात्र- छात्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें