पंचायत क्षेत्र में निगम का टॉल टैक्स बैरियर चलाने की होगी जांच

निगम क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही लीला मंदिर के समीप और टाभाघाट पंचायत क्षेत्र में दो जगहों पर बैरियर लगाकर ना सिर्फ नियमों को तोड़ कर मुनाफा कमाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 7:51 PM

संवाददाता, देवघर:

देवघर नगर निगम क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों से बैरियर लगाकर टोल टैक्स लेने का प्रावधान किया है. लेकिन, निगम क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही लीला मंदिर के समीप और टाभाघाट पंचायत क्षेत्र में दो जगहों पर बैरियर लगाकर ना सिर्फ नियमों को तोड़ कर मुनाफा कमाया जा रहा है. वाहनों से बगैर प्रवेश के शुल्क वसूल कर चालकों के साथ मालिकों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है. लगातार शिकायत मिलने के बाद नगर निगम प्रशासन ने पंचायत क्षेत्र में लगाये गये टोल टैक्स बैरियर की जांच कराने का निर्णय लिया है. एक अनुमान के मुताबिक औसतन हर रोज एक हजार से ज्यादा वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूला जाता है. औसतन हर रोज लाखों रुपये प्रवेश शुल्क के नाम पर वसूली हो रही है. विभागीय सूत्रों की माने तो पंचायत क्षेत्र में बैरियर लगाने का करार में कोई जिक्र ही नहीं है. आपसी मिलीभगत से गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है. ———

कहते हैं नगर आयुक्त

पंचायत क्षेत्र टाभाघाट व लीला मंदिर के समीप टोल टैक्स बैरियर लगाने की जांच करायी जायेगी. नियम को तोड़ कर अपनी सुविधा के अनुसार टोल टैक्स का बैरियर लगाने वालों के विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी. नियम के विरुद्ध कोई बैरियर नहीं लगाया जायेगा.

– योगेंद्र प्रसाद

नगर आयुक्त, नगर निगम, देवघर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version