डीसी ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, दिये कई अहम निर्देश

विभागवार विकास कार्यों की ली जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:32 PM

देवीपुर. उपयुक्त विशाल सागर ने शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उपयुक्त ने आवास योजना, पंचायत के विकास कार्यों, मनरेगा के कार्यों की जानकारी लेने के बाद अन्य जरूरी अभिलेख की जांच की. वहीं, जनकल्याणकारी योजना को सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने कहा की प्रखंड और अंचलकर्मी अपने-अपने कार्यों में लापरवाही नहीं बरतें. लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. क्षेत्र के लोगों का कार्य समय पर हो इसका निर्देश दिया. इतना ही नहीं प्रखंड परिसर में पानी, बिजली, शौचालय एवं साफ-सफाई पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया. वहीं, आवश्यकतानुसार पंचायतों को चिन्हित करते हुए उच्च विद्यालय एवं प्लस टू विद्यालयों के लिए प्रस्ताव तैयार कर उपयुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया. इस दौरान प्रखंड परिसर के पीछे बन रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी, पर्यवेक्षीय, तृतीय, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी आवास का भी निरीक्षण किया. साथ ही प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही देवीपुर स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज कराने आने वाले मरीजों की सुविधा की जानकारी ली. मौके पर डीडीसी नवीन कुमार, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, कोषागार पदाधिकारी राकेश कुमार भारती, देवीपुर बीडीओ विजय राजेश बारला, सीओ खेपलाल राम, सीडीपीओ सरिता भारती, प्रमुख प्रमिला देवी समेत पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version