दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत, एक मौत, दो घायल

लहरजोरी-मारगोमुंडा मुख्य सड़क पर उधोडीह स्थित एसबीआइ बैंक के पास हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 8:41 PM

मारगोमुंडा. लहरजोरी-मारगोमुंडा पथ पर उधोडीह स्थित एसबीआइ बैंक के सामने दो बाइक के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गयी. घटना में बाइक सवार एक युवक की स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य घायल हो गये. घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घायलों में एक हालत गंभीर है.

शव को सड़क पर रखकर व टायर जलाकर किया जाम:

घटना के संबंध में बताया जाता कि एक बाइक पर दो लोग सवार होकर उधोडीह की ओर जा रहे थे. जबकि विपरीत दिशा से बाइक पर तीन व्यक्ति आ रहे थे. इसी दौरान उधोडीह एसबीआइ बैंक के सामने दोनों बाइक में आमने-सामने की सीधी टक्कर हो गयी, जिससे युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के टटकजोरी गांव निवासी सुभान अंसारी ( 42) वर्ष के रूप में की गयी है. जबकि मृतक का भाई फहीम अंसारी गंभीर रूप से घायल है. वहीं, दूसरे बाइक में सवार जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विष्णुडीह गांव निवासी घायल संजय दास ( 25) व अजय दास (20) के रूप में किया गया. इसी गांव के अनिल दास बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए भेजा गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया. इस दौरान जाम स्थल पर टायर भी जलाया गया. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग अड़े रहे. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा चार पुत्र ओर एक पुत्री छोड़ गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बांस का बैरियर लगाकर व टायर जलाकर सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी, बीडीओ शशि संदीप सोरेन, सर्किल इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, थाना प्रभारी तरुण बाखला, पूर्व जिप सदस्य अबू अख्तर आदि पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत करने का प्रयास किया. बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने कहा कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक मृतक के परिजनों को सहायता पहुंचाई जायेगी. ग्रामीणों ने शाम पांच बजे से सड़क जाम किया. जिसे डेढ़ घंटा बाद हटाया गया.

—————————————

लहरजोरी-मारगोमुंडा मुख्य सड़क पर उधोडीह स्थित एसबीआइ बैंक के पास हुई घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version