मधुपुर कॉलेज के तीनों संकाय के टॉपर विद्यार्थी हुए सम्मानित

मधुपुर महाविद्यालय सभागार में शुक्रवार को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के अव्वल छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 7:26 PM

मधुपुर. मधुपुर महाविद्यालय सभागार में शुक्रवार को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के अव्वल छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ सुमनलता और प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती ने किया. महाविद्यालय के कला, वाणिज्य, और विज्ञान संकाय में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. डॉ. सुमन ने अपने वक्तव्य में कहा कि एक शिक्षक तब गौरवान्वित होता है जब उसके विद्यार्थी समाज में ऊंचे स्थान पर पहुंचते हैं. प्रभारी प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती ने छात्रों को नियमित कक्षाओं में उपस्थिति और अनुशासन पर जोर दिया. महिला महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. भरत प्रसाद ने छात्रों को अध्ययन और अनुशासन में संतुलन बनाये रखने की प्रेरणा दी. इस अवसर पर टॉपर विद्यार्थी कला संकाय में खुशी कुमारी, श्रेया कुमारी व सुमन कुमारी, विज्ञान संकाय में राज भारती, शिव शंकर सिंह व तौकिर जिया, वाणिज्य संकाय में सचिन पोद्दार, वहीदा परवीन व जारा हुसैन को प्रमाण पत्र दिया गया. धन्यवाद ज्ञापन डाॅ रंजीत कुमार व कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र झा ने किया. मौके पर प्रेम रौशन एक्का, डाॅ अश्विनी कुमार. डाॅ उत्तम शुक्ला, होरेन हंसदा, आशुतोष कुमार, रंजीत कुमार प्रसाद, उमेश कुमार, यतेंद्र कुमार, अनूप लाल सोरेन, शिवनंदन राय, मुजम्मिल हुसैन, तबस्सुम अंसारी, रंजीत कुमार, आशुतोष लाला, मनोज, सिकंदर यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version