टोटो चालक से मारपीट कर मोबाइल व रुपये छिनतई, एक संदिग्ध से पूछताछ
नगर थानांतर्गत प्राइवेट बस स्टैंड के पास एक टोटो चालक से दो युवकों ने मोबाइल सहित पॉकेट से आठ हजार रुपये की छिनतई कर ली. इनमें से एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थानांतर्गत प्राइवेट बस स्टैंड के समीप सवारी उतार रहे एक टोटो चालक से आसपास रहने वाले दो युवकों ने रंगदारी के रूप में 100 रुपये की मांग की. टोटो चालक ने उनलोगों को पैसे नहीं दिये, तो उन दोनों युवकों ने उसके मोबाइल सहित पॉकेट से आठ हजार रुपये जबरन निकाल लिये. घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपित युवक भागने लगा, तो उसने हो-हल्ला किया. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग दौड़े व एक आरोपित को पकड़ लिया. वहीं दूसरा आरोपित जान बचाकर भाग निकला. पकड़े गये युवक के पास से छिनतई की गयी राशि में दो हजार रुपये बरामद हुआ. बाद में मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, तो पकड़े गये आरोपित युवक को उनलोगों के हवाले कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित टोटो चालक दुमका जिले के हरलाटांड़ निवासी विनोद यादव ने नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. विनोद के मुताबिक, सुबह करीब 10:45 बजे प्राइवेट बस स्टैंड के समीप वह अपनी टोटो से सवारी उतार रहा था, तभी साहिल धपरा व राजा धपरा उससे 100 रुपये रंगदारी के तौर पर मांगने लगा. नहीं देने पर वे लोग उससे मोबाइल व आठ हजार रुपये छिनतई कर भागने लगे. आसपास के लोगों की मदद से साहिल को पकड़ लिया गया. वहीं राजा उसका छह हजार रुपये व मोबाइल लेकर भाग गया. मामले में नगर थाने की पुलिस से टोटो चालक विनोद ने कार्रवाई की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस फरार युवक की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है