10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में टोटो चालकों की मनमानी, बिना रजिस्ट्रेशन के चला रहे वाहन, कर देते हैं रोड जाम

देवघर जिला परिवहन विभाग के रिकार्ड की मानें तो विभाग में बीते तीन सालों में 1887 टोटो का निबंधन हुआ है, जबकि शहर में पांच हजार से अधिक टोटो का संचालन हो रहा है.

देवघर में चल रहे टोटो यहां की यातायात व्यवस्था के लिए बड़ी समस्या बन गये हैं. श्रावणी मेले में सैकड़ों टोटो बिना निबंधन के चल रहे हैं. इन वाहनों के न तो कागजात होते हैं और न ही इन्हें चलाने वालों के पास किसी तरह का प्रशिक्षण. मेले के दौरान कमाई के लिए स्थानीय के अलावा बिहार एवं बंगाल से भी कई चालक पहुंच गये हैं.

जिला परिवहन विभाग के रिकार्ड की मानें तो विभाग में बीते तीन सालों में 1887 टोटो का निबंधन हुआ है, जबकि शहर में पांच हजार से अधिक टोटो का संचालन हो रहा है. अभी शहर में इनकी संख्या बड़कर सात से आठ हजार तक पहुंच गयी है. टोटो चालक यात्रियों को लेकर बासुकिनाथ तक ले जा रहे हैं. बिना निबंधन के चलने वाले टोटो के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो जाते हैं, जिससे न तो उनकी पहचान हो पाती है और न गाड़ी का डिटेल मिल पाता है.

टोटो का पहिया टूटा कांवरिये हो गये घायल

जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी-कोठिया मोड़ के समीप बुधवार की शाम कांवरियों से भरे एक टोटो का पहिया टूट गया. घटना में टोटो सवार गोमिया के रहने वाले चार कांवरिये मनोज कुमार यादव, संजय यादव, पप्पु यादव व वंशीलाल यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटन स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस पहुंची, जहां से इएमटी सत्यप्रकाश महतो व साथी कांवरियों द्वारा घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

नियमों का नहीं करते पालन, जहां-तहां रोक देते हैं गाड़ी

टोटो चालकों की मनमानी के कारण शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है. चालक अपनी मर्जी के मुताबिक बीच सड़क पर टोटो खड़ा कर जाम लगा देते हैं. रात में ये लोग बैट्री बचाने के चक्कर में हेड लाइट तक नहीं जलाते हैं इससे राहगीरों के साथ-साथ दूसरे वाहन चालकों को भी परेशानी होती है. नियमों का उल्लंघन करने वाले टोटो चालकों पर कार्रवाई नहीं होने से इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है. टावर चौक, झरना मोड़, मंदिर मोड़, बैजनाथपुर मोड़, सत्संग चौक, चकाई मोड़, जलसार आदि जगहों पर अवैध रूप से जहां-तहां टोटो खड़ा कर देने से हर वक्त जाम लग जाता है. इससे स्थानीय लोगों की फजीहत होती है.

श्रावणी मेले में 1300 नये टोटो की हुई बिक्री

श्रावणी मेला में टोटो की बिक्री जमकर हुई है. टोटो का देवघर में तीन मैन्युफैक्चरिंग व 24 अधिकृत विक्रेता है. टोटो कारोबारियों के अनुसार, देवघर में श्रावणी मेले के दौरान 1300 टोटो की बिक्री हुई है. श्रावणी मेला शुरू होने से एक सप्ताह तक टोटो शोरूम में आठ से दस टोटो की बिक्री हो रही थी. अभी प्रत्येक दिन शोरूम में दो से तीन टोटो की बिक्री हो रही है. टोटो विक्रेता के अनुसार, देवघर के अलावा आसपास के जिलों से लोग टोटो की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. श्रावणी मेला के दौरान देवघर, बांका, जमुई, गिरिडीह इलाके लोगों ने टोटो की खरीदारी की. मैन्युफक्चरिंग के अलावा अधिकृत विक्रेता के शो रूम में दिल्ली, कोलकाता व गुड़गांव से टोटो की आपूर्ति हो रही है. कई अधिकृत विक्रेता देवघर में ही अपने शो रूम में टोटो का असेंबल कर रहे हैं.

खबर छपी तो जांच करने निकले डीटीओ, 42 हजार वसूला जुर्माना

जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार रजक ने पूरी टीम के साथ टोटो की जांच के लिए अभियान चलाया. जिला परिवहन कार्यालय में 30 टोटो को जब्त किया. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें बिहार के मुंगेर एवं बंगाल के भी टोटो संचालक थे. जांच में रजिस्ट्रेशन नहीं मिलने व ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने पर 18 टोटो चालकों पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने 42 हजार रुपये जुर्माना वसूला. अर्थ दंड की वसूली की. मौके पर प्रधान लिपिक संजय दास, सड़क सुरक्षा के आशीष कुमार आदी मौजूद थे.

पूछने पर बोले: कार्रवाई की जायेगी

सभी टोटो चालकों को विभाग में निबंधन कराना है. अवैध तरीके से असेंबल करा कर टोटो चलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. यह अभियान अब लगातार चलाया जायेगा. वहीं, टोटो खरीदने के समय ही डीलर प्वांइट पर निबंधन कराने का प्रावधान है. पकड़ गये टोटो के चालकों व मालिकों को चेतावनी दी गयी है. साथ ही बिक्री के समय निबंधन करने को लेकर डीलरों को भी चेतावनी भेजी जा रही है. इस गलती के लिए उनका ट्रेड लाइसेंस क्यों नहीं रद्द कर दिया जाये.

शैलेंद्र कुमार रजक, डीटीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें