Deoghar news : टोटो की चपेट में आने से राहगीर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मारगोमुंडा मेन रोड पर टोटो ने एक ग्रामीण को धक्का मार दिया, जिसमें उसकी मौत हो गयी.घटना के बाद चालक टोटो लेकर भाग गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 8:12 PM

मारगोमुंडा . मधुपुर- मारगोमुंडा मुख्य सडक पर बोगैया गांव के निकट गुरुवार को टोटो की चपेट में आने से बोगैया निवासी मंगल महतो (48 वर्ष ) की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगल सुबह अपने घर से मधुपुर बाजार की ओर जा रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे टोटो की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक टोटो लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर आसपास के दर्जनों ग्रामीण जुटे ओर घटनास्थल पर मुख्य सड़क को एक घंटे तक जाम कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को भी किसी ने दे दी. सूचना मिलते ही मारगोमुंडा थाना के एएसआइ फैय्याज अहमद खान व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. इधर घटना की सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया सुधीर यादव, भाजपा नेता पप्पू यादव घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान मुखिया और पुलिस के समझाने बुझाने पर ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटा लिया. मुखिया ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के मुताबिक सहायता पहुंचायी जायेगी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टोटो की पहचान कर बरामद कर लिया है. बताया जाता है कि मृतक मधुपुर के एक मिठाई दुकान में मजदुरी का काम करता था. मृतक के दो बच्चे है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version