Deoghar news : चोरी की टोटो के साथ एक युवक धराया, टोटो मालिक ने किया पुलिस के हवाले

नगर थाना क्षेत्र से चोरी हुए टोटो को उसके ओनर ने करीब 20 दिन बाद खुद ढूढ निकाला. ओनर ने बताया कि नया टोटो खरीदा था, जो चोरी हो गयी थी. वहीं आरोपी को पुलिस को सौंप दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 9:28 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले से चोरी हुए टोटो को मालिक ने खुद से खोज निकाला और आरोपी युवक को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस आरोपित युवक को हिरासत में लेकर थाना पहुंची व घटना के सिलसिले में पूछताछ करने में जुटी है. टोटो ओनर ने बताया कि तीन दिनों पूर्व ही नगर थाना के तिवारी चौक पर बिना नंबर के टोटो की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली थी, जिसके बाद नगर थाना क्षेत्र के रांगा मोड़ निवासी टोटो मालिक ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. दर्ज मामले में जिक्र किया था कि 20 दिनों पूर्व टोटो खरीदा था. एक दिन दोपहर में खाना खाने के लिए तिवारी चौक पर टोटो को लगा कर बगल के एक होटल में खाना खाने के लिए गये थे. इसी बीच उक्त स्थल से टोटो चोरी हो गया. कुछ देर के बाद जब वहां लौटे तो टोटो नहीं था. ओनर ने बताया कि थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद वह पूरे परिवार के साथ टोटो की खोजबीन करने में लग गये थे. इस बीच बुधवार की शाम को देवघर कॉलेज कि ओर से अपनी टोटो को एक व्यक्ति को चलाते देखा, जिसके बाद अपने लोगों को इस बात की जानकारी दी. सभी ने मौके पर पहुंचने पर टोटो चालक की घेराबंदी कर तिवारी चौक के समीप उसे पकड़ लिया. वहीं बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे नगर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपित युवक से इस संदर्भ में पूछताछ कर छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version