Deoghar News : कुष्ठ के खिलाफ आखिरी युद्ध 30 से, गांव से शहर तक होगा प्रचार
स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान के द्वितीय चक्र में कुष्ठ रोगी खोज अभियान के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी. इसकी डीसी विशाल सागर ने की. डीसी ने बताया कि गांधी जी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी से 13 फरवरी तक जिलावासियों को जागरूक व सचेत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आखिरी युद्ध के तर्ज पर स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान चलाया जायेगा.
संवाददाता, देवघर : स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान के द्वितीय चक्र में कुष्ठ रोगी खोज अभियान के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी. इसकी डीसी विशाल सागर ने की. डीसी ने बताया कि गांधी जी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी से 13 फरवरी तक जिलावासियों को जागरूक व सचेत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आखिरी युद्ध के तर्ज पर स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान चलाया जायेगा. जिले के वैसे कुष्ठ मरीज जिनको पौष्टिक आहार के लिए पांच सौ रुपये की राशि नहीं मिल रही है, उन्हें चिन्हित करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया. डीसी ने जिला स्तर पर कुष्ठ रोग से संबंधित किये जा रहे कार्यों व वर्तमान में इलाज करा रहे मरीजों की जानकारी ली. साथ हीं कुष्ठ रोग से पीड़ित मरीजों के बेहतर इलाज, रखरखाव व उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में उन्होंने जिले में चिन्हित कुष्ठ रोग के मरीजों को सहिया द्वारा घर-घर जाकर दवा खिलाये जाने का निर्देश दिया, ताकि जिला को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाया जा सके. साथ ही स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान को व्यापक स्तर से चलाने की बात कही और इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया. डीसी ने बताया कि कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों की सुविधा के लिए ड्रेसर की नियुक्ति की गयी है, ताकि आश्रम में रह रहे लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े और उनका इलाज कुष्ठ आश्रम में हो. कहा कि कुष्ठ रोग के विरुद्ध इस 13 दिवसीय स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान के तहत जिले के प्रत्येक गांव में ग्राम सभा का आयोजन व आंगनबाड़ी केंद्रों सहित अन्य माध्यमों से कुष्ठ रोग के लक्षण व उपचार के संबंध में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया, ताकि समाज में कुष्ठ को लेकर फैली भ्रांतियों, छुआ-छुत जैसे बातों को दूर कर रोगमुक्त किया जा सके. सभी स्कूलों में चलाया जाएगा जागरुकता अभियान
स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान के दौरान ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालयों में शिक्षकों के द्वारा बच्चों को कुष्ठ रोग से संबंधित आम सवाल-जवाब, रोग के लक्षण, जांच, उपचार व भ्रांतियों पर चर्चा की जायेगी. बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणबीर सिंह, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.हाइलाइट्स
स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान को लेकर डीसी ने की बैठक30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलाया जायेगा स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान
कुष्ठ आश्रम रह रहे लोगों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए ड्रेसर की नियुक्ति का आदेशकुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर पौष्टिक आहार के लिए दिये जायें पांच सौ रुपये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है