22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : पुनासी डैम में पर्यटक के साथ मारपीट व छिनतई का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित पुनासी डैम घुमने आये पर्यटक के साथ मारपीट व छिनतई की घटना हुई है. इस संबंध में बिहार के जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर थाना क्षेत्र के केवाल गांव निवासी निलेश कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के शंकरी निवासी दिलीप कुमार दास, प्रीतम दास, गम्हरिया मोड़ निवासी ओम जी सिंह व 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित पुनासी डैम घुमने आये पर्यटक के साथ मारपीट व छिनतई की घटना हुई है. इस संबंध में बिहार के जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर थाना क्षेत्र के केवाल गांव निवासी निलेश कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के शंकरी निवासी दिलीप कुमार दास, प्रीतम दास, गम्हरिया मोड़ निवासी ओम जी सिंह व 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में कहा है कि वह रविवार को अपने छोटे भाई व दो मित्रों के साथ कार (जेएच 11एजी 8669) से देवघर कुछ काम को लेकर आया था. वह वापस घर लौटने के दौरान पुनासी डैम में घुमम कर वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में उक्त सभी आरोपी ने मिलकर आये और जबरन कार को रोक दिया और पत्थरबाजी कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसका विरोध पीड़ित द्वारा किया गया, तो आरोपी ने पीड़ित के माथे पर हमला कर घायल कर दिया और उसके पैकेट से 24,500 रुपये व मोबाइल छीन लिया. उसे बचाने आये उसके भाई व मित्र के साथ भी मारपीट की गयी. मित्र आर्यन राज का भी मोबाइल छीन लिया गया. हो हल्ला करने पर आसपास के लोगों को आता देख सभी आरोपी भागने लगा. भागने के दौरान एक बाइक हीरो स्पलेंडर प्लस (जेएच 15एस 7326) पर सवार चार व्यक्ति गिर गये. इसके बाद सभी लोग बाइक व मोबाइल छोड़ कर भाग गये. घटना के बाद पीड़ित ने बाइक व मोबाइल पुलिस को सौंप दिया. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें