बुढ़ी बगीचा व बुढ़़ैई पिकनिक स्पॉट पर जुटने लगे सैलानी
मधुपुर के बुढ़ी बगीचा में पिकनिक मनाने सैलानी
मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के बुढ़ी बगीचा में पिकनिक मनाने के लिए नववर्ष के पूर्व से ही स्थानीय लोग समेत सैलानियों के आवागमन होने लगा है. एक जनवरी पिकनिक के लिए भारी संख्या स्थानीय लोगों की भीड़ बुढ़ी बगीचा में लगी रहती है. यहां जंगल से सटे पतरो नदी का घाट आकर्षण का केंद्र है. लोग यहां जंगल में पेड़ के नीचे खाना बनाते है. साथ ही नदी में नहाने का मजा लेते है. मधुपुर से बुढ़ी बगीचा की दूरी सात से आठ किलोमीटर तक की है. यहां के लोग ऑटो, टोटो, बाइक या निजी वाहन से आसानी से पहुंच जाते हैं. सुबह से ही लोगों का जमावड़ा स्थल पर होने लगता है. व लोग अपने साथ खान की सामग्री लाकर जंगल में वनभोज के आनंद लेते हैं. लोग डीजे की धुन पर झूमते नजर आते है. वहीं, प्रखंड क्षेत्र के बुढ़ैई स्थित माता बुढ़ेश्वरी का पर्वत भी पर्यटकों व सैलानियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है. यहां भी लोग पहुंचकर पिकनिक का आनंद उठाते है. मधुपुर शहर से बुढ़ैई की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है. मधुपुर, गिरिडीह व देवघर रूट में भिरखीबाद मोड़ से पहुंचा जा सकता है. स्थानीय लोगों के साथ बाहर से सैलानी आते है. पर्यटन विभाग के द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था की जाती है. साथ ही साथ ठहरने की व्यवस्था रहती है. वही यहां आने वाले लोग सबसे पहले माता बुढ़ेश्वरी की पूजा करते है उसके बाद पिकनिक का आनंद लेते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है