झारखंड: पर्यटकों को त्रिकूट पहाड़ व सर्वाधाम पहुंचना होगा आसान, त्रिकूट व सर्वाधाम हॉल्ट को मिली स्वीकृति
त्रिकूट हॉल्ट बनने से पर्यटकों को त्रिकूट पहाड़ आने में सुविधा होगी. सर्वाधाम एक धार्मिक स्थल है, यहां हॉल्ट बनने से श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा हो जायेगी. मोहनपुर-हंसडीहा रेल मार्ग में जल्द ही ट्रेनों का परिचालन शुरू होने वाला है.
देवघर: मोहनपुर-हंसडीहा रेल मार्ग पर दो नये हॉल्ट बनेंगे. इसमें पर्यटन स्थल त्रिकूट पहाड़ के समीप त्रिकूट हॉल्ट व सरैयाहाट के समीप सर्वाधाम हॉल्ट का निर्माण होगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की अनुशंसा पर रेल मंत्रालय ने दोनों हॉल्ट की स्वीकृति दे दी है. जल्द ही दोनों हॉल्ट निर्माण का काम शुरू हो जायेगा. इससे त्रिकूट पहाड़ और सर्वाधाम तक पहुंचने में पर्यटकों को काफी आसानी होगी.
त्रिकूट पहाड़ व सर्वाधाम आने में पर्यटकों को होगी सुविधा
त्रिकूट हॉल्ट बनने से पर्यटकों को त्रिकूट पहाड़ आने में सुविधा होगी. सर्वाधाम एक धार्मिक स्थल है, यहां हॉल्ट बनने से श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा हो जायेगी. मोहनपुर-हंसडीहा रेल मार्ग में जल्द ही ट्रेनों का परिचालन शुरू होने वाला है. इसके साथ ही देवघर-दुमका रेल लाइन में महेशमारा में भी नया हॉल्ट का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है. महेशमारा में सांसद मद 50 लाख रुपये से हॉल्ट का निर्माण होना है.
रेलवे की तैयारी पूरी
गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि मोहनपुर-हंसडीहा रेल मार्ग पर त्रिकूट पहाड़ के समीप त्रिकूट व सरैयाहाट के समीप सर्वाधाम हॉल्ट का निर्माण किया जाएगा. दोनों हॉल्ट की स्वीकृति मिल गयी है. जल्द ही मोहनपुर-हंसडीहा रेल मार्ग में ट्रेनों का परिचालन भी शुरू होने वाला है. रेलवे ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.