24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रम कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर मजदूरों ने जताया विरोध, किया प्रदर्शन

चितरा कोलियरी के कोल कर्मियों और विभिन्न यूनियन से जुड़े लोगों ने काला फीता लगाकर चार श्रम कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया. यूनियन नेताओं ने श्रम कानूनों को रद्द करने की मांग की.

चितरा . सेंट्रल ट्रेड यूनियन के आह्वान पर चितरा कोलियरी स्थित वर्कशॉप के मुख्य द्वार पर संयुक्त ट्रेड यूनियन के नेतृत्व में कोयला कर्मियों ने काला फीता लगाकर चार श्रम कानूनों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कोयला कर्मियों ने केंद्र सरकार की श्रम कानूनों को गलत बताया और विरोध में नारेबाजी की. कर्मियों ने सामूहिक रूप श्रम कानूनों को रद्द करने की मांग की. इस मौके पर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के सचिव पशुपति कोल व झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के संयुक्त सचिव श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि श्रम कानूनों के संशोधन के नाम पर केंद्र ने जो नये श्रम कानून बनाये हैं. वह मजदूर विरोधी है. यूनियन नेताओं ने कहा कि श्रम कानूनों में बदलाव किया गया. ताकि मजदूरोंं को काले कानूनों के जरिये दबाया जा सके. यूनियन नेताओं ने कहा कि सभी इन कानूनों का जोरदार विरोध करते हैं और चारों श्रम कानूनों को रद्द करने की मांग करते हैं. नहीं तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर दिनेश महतो, सष्टी चरण महतो, फली कोल, सजनी किस्कू, शोभा देवी, मंजू रजक, सोनामुनी सोरेन, युगल दास, रतन रजक, शिबू दास, शमशूल मियां, जाकिर हुसैन, मुनेश्वर मांझी, दिनेश्वर किस्कू, राजन महतो, फनी महतो, राजू दास समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें